scriptकुछ ही देर में घोषित होगा नीट परीक्षा का परिणाम | NEET exam results will be announced shortly | Patrika News

कुछ ही देर में घोषित होगा नीट परीक्षा का परिणाम

locationजयपुरPublished: Oct 12, 2020 12:51:09 pm

Submitted by:

Rakhi Hajela

इस साल नीट 2020 की परीक्षा 13 सितंबर को आयोजित की गई थी


रजिस्टर परीक्षार्थियों में से 90 प्रतिशत उम्मीदवार परीक्षा में हुए थे शामिल
3800 से अधिक परीक्षा केंद्रों पर हुई थी परीक्षा

एनटीए की ओर से आयोजित की गई नीट परीक्षा का परिणाम कुछ ही देर में जारी होने वाला है। परीक्षा का आयोजन गत 13 सितंबर को किया गया था। देश के 3800 से अधिक परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गई थी। इस परीक्षा के लिए कुल 15.97 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। इनमें से 85 फीसदी से 90 फीसदी परीक्षार्थियों ने एग्जाम दिया था। नीट क्‍वालिफाइड परीक्षार्थियों को आधिकारिक वेबसाइट पर खुद को रजिस्टर करना होगा। रजिस्‍ट्रेशन के दौरान उम्‍मीदवारों को अपना व्यक्तिगत, शैक्षणिक, नीट रिजल्‍ट, कॉन्‍टेक्‍ट डीटेल्‍स और अन्य पूछे गए विवरण भरने होंगे।
गौरतलब है कि नीट परीक्षा 13 मई को होनी थी लेकिन कोविड को देखते हुए इसे 26 जुलाई तक स्थगित कर दिया गया। इसके बाद फिर परीक्षा स्थगित हुई और अंतत: परीक्षा का आयोजन 13 सितंबर को किया गया। आपको बता दें कि नीट में कम से कम 50 पर्सेंटाइल स्कोर करने वाले परीक्षार्थी को पास माना जाता है हालांकि मेरिट के आधार पर परीक्षार्थी का चयन किया जाता है। परिणाम घोषित होने के बाद काउंसलिंग आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले परीक्षार्थियों को देश के सरकारी और प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में संचालित एमबीबीएस व बीडीएस कोर्सेज में एडमिशन मिलेगा। नीट आंसर.कीए ओएमएमआर रिस्पॉन्स शीट और प्रश्न पत्र पहले ही जारी किए जा चुके हैं। NEET Results 2020: यूं कर सकेंगे चेक
– ntaneet.nic.in पर जाएं।
– NEET UG Result 2020 लिंक पर क्लिक करें।
– अपना रोल नंबर व अन्य डिटेल्स डालकर सब्मिट करें।
– आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो