scriptसरकार के साथ वार्ता विफल, लिखित आश्वासन पर अड़े बेरोजगार | Negotiations with the government fail, unemployed on written assurance | Patrika News

सरकार के साथ वार्ता विफल, लिखित आश्वासन पर अड़े बेरोजगार

locationजयपुरPublished: Feb 23, 2021 06:51:46 pm

Submitted by:

Rakhi Hajela

मोटर गैराज मंत्री राजेंद्र यादव के साथ बेरोजगारों की वार्ता विफलसभी मांगों को लेकर बिंदुवार चर्चा कीमुख्यमंत्री से मिलकर सभी मांगों का अतिशीघ्र निस्तारण करवाने का दिया आश्वासनलेकिन लिखित आश्वासन के बिना महासंघ ने किया महापड़ाव समाप्त करने से इंकारजारी रहेगा युवाओं का महापड़ावदो दिन में मांगें पूरी नहीं हुई तो आंदोलन करेंगे युवा

सरकार के साथ  वार्ता विफल, लिखित आश्वासन पर अड़े बेरोजगार

सरकार के साथ वार्ता विफल, लिखित आश्वासन पर अड़े बेरोजगार


मोटर गैराज मंत्री राजेंद्र यादव के साथ मंगलवार को हुई बेरोजगार युवाओं के प्रतिनिधिमंडल की वार्ता भी विफल हो गई। ऐसे में अब राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के बैनर तले धरने पर बैठे बेरोजगार युवाओं ने अपना महापड़ाव जारी रखने का एलान किया है। महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष उपेन यादव ने कहा कि मंगलवार को मोटर गैराज मंत्री राजेंद्र यादव महापड़ाव स्थल पर आए और उन्होंने हमारी सभी मांगों पर बिुंदवार चर्चा की साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिलकर सभी मांगों का अति शीघ्र निस्तारण करवाने का आश्वासन दिया। उपेन यादव ने कहा कि उनकी मांगों पर जब तक सरकार लिखित में आश्वासन नहीं देती महापड़ाव जारी रहेगा। साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि अगर 2 दिनों में उनकी मांगों को लेकर कोई सहमति नहीं बनती है तो सभी भर्तियों से जुड़े हुए बेरोजगारों को जयपुर में एकत्रित किया जाएगा और जयपुर में विशाल आंदोलन किया जाएगा।
पहले भी असफल हो चुकी है वार्ता
गौरतलब है कि इससे पूर्व भी बेरोजगार युवाओं के साथ वार्ता के कई दौर हो चुके हैं लेकिन सभी असफल रहे। सोमवार को तकनीकी शिक्षामंत्री डॉ. सुभाष गर्ग, डीओपी सेकेट्री हेमंत गेरा, आईएएस सिद्धार्थ महाजन और डीएसओ राष्ट्रदीप यादव के साथ वार्ता हुई थी लेकिन उसमें कोई समझौता नहीं हो पाया। बेरोजगार युवा लिखित आश्वासन दिए जाने की मांग पर अड़े रहे जो उन्हें नहीं मिला था। इससे पूर्व 20 फरवरी को एडीएम शंकर लाल सोनी और डीएसओ राष्ट्रदीप यादव से बेरोजगारों की मांगों को लेकर वार्ता हुई थी और 18 फरवरी को संयुक्त सचिव जय सिंह और प्रमुख शासन सचिव हेमंत गेरा से वार्ता हुई लेकिन वह वार्ता भी विफल रही थी।

ट्रेंडिंग वीडियो