scriptआश्रय स्थलों के अंदर संचालित होगी “खुशियों की दुकान” | Neki Ki deewar Khushiyon Ki dukan Being Human Kisan Andolan | Patrika News

आश्रय स्थलों के अंदर संचालित होगी “खुशियों की दुकान”

locationजयपुरPublished: Feb 05, 2021 06:40:39 pm

Submitted by:

Umesh Sharma

“खुशियों की दुकान” अब जल्द ही प्रदेश के सभी 210 आश्रय स्थलों में खुशियां बिखेरती हुई नजर आएंगी। इसके लिए स्वायत्त शासन विभाग की ओर से प्रदेश के सभी निकाय आयुक्त और अधिशासी अधिकारी को ‘बीइंग मानव खुशियों की दुकान” शुरू करने के संबंध मे निर्देश जारी किए गए हैं।

आश्रय स्थलों के अंदर संचालित होगी

आश्रय स्थलों के अंदर संचालित होगी

जयपुर।

“खुशियों की दुकान” अब जल्द ही प्रदेश के सभी 210 आश्रय स्थलों में खुशियां बिखेरती हुई नजर आएंगी। इसके लिए स्वायत्त शासन विभाग की ओर से प्रदेश के सभी निकाय आयुक्त और अधिशासी अधिकारी को ‘बीइंग मानव खुशियों की दुकान” शुरू करने के संबंध मे निर्देश जारी किए गए हैं।
डीएलबी निदेशक दीपक नंदी ने निकाय आयुक्तों को कहा है कि वे आश्रय स्थलों के अंदर व बाहर संचालित हो रही नेकी की दीवार को समेकित करते हुए ‘बीइंग मानव खुशियों की दुकान” शुरू की जाए। साथ ही प्रत्येक आश्रय स्थल पर 5 फीट से लेकर 20 फीट तक की जगह इस दुकान के लिए आवंटित की जानी चाहिए। इसमें आश्रय स्थल प्रबंधक को ही नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्त किया जाएगा। यह कार्य एम स्क्वायर फाउंडेशन के सहयोग से किया जायेगा।
उदयपुर में चल रही दुकान

फाउंडेशन के अध्यक्ष मुकेश माधवानी ने बताया कि बीइंग मानव-खुशियों की दुकान से जरूरतमंद लोगों को फायदा होगा। वर्तमान में उदयपुर के उदियापोल पार्क में दुकान संचालित हो रही है। इसके तहत वे लोग जिनके घरों पर अतिरिक्त वस्तुएं पड़ी हैं। वे इन खुशियों की दुकान पर यह सामान जमा करवा सकते हैं। साथ ही वे लोग जिनको इन वस्तुओं की आवश्यकता है। वे निशुल्क यहां से ले जा सकते हैं। इसके तहत सामान्य कपड़े, गरम कपड़े, बर्तन, खिलौने, स्टेशनरी, पुस्तकें आदि शामिल हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो