scriptजयपुर के खिलाड़ियों में उत्साह, केंद्र सरकार की नौकरियों में जोड़ें 20 नए खेल | New 20 Sports Central Jobs Body Building Pencak Silat Roll Ball NetBal | Patrika News

जयपुर के खिलाड़ियों में उत्साह, केंद्र सरकार की नौकरियों में जोड़ें 20 नए खेल

locationजयपुरPublished: Sep 30, 2020 07:11:53 pm

अब 63 खेलों के खिलाड़ियों को खेल कोटे से मिलेगी नौकरियां, नए खेलों के खिलाड़ियों में उत्साह, जयपुर में जोश दुगुना

जयपुर के खिलाड़ियों में उत्साह, केंद्र सरकार की नौकरियों में जोड़ें 20 नए खेल

जयपुर के खिलाड़ियों में उत्साह, केंद्र सरकार की नौकरियों में जोड़ें 20 नए खेल

सुरेंद्र बगवाड़ा , जयपुर

केंद्र सरकार ने खिलाड़ियों के लिए बड़ा निर्णय लिया है। अब केंद्र सरकार की नौकरियों में 20 और नए खेलों को जोड़ा गया है। इससे इन खेलों के खिलाड़ियों को भी स्पोर्ट्स कोटे के तहत नौकरियां मिलेगी। इनमें पेनचक सिलाट, बॉडी बिल्डिंग, रोलबॉल, रग्बी, टग ऑफ वॉर जैसे खेलजोड़ें गए है।
इससे सालों से अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद नौकरियों में वचिंत रहने वाले खिलाडियों का करिअर भी दिखाई देने लगा है। इस निर्णय के बाद जयपुर के खिलाड़ियों का भी उत्साह दुगुना हो गया है। चाहे बॉडी बिल्डिंग, पेनचक सिलाट हो या फिर नेटबॉल, वुशु। इस फैसले के बाद खिलाडियों से बातचीत की। उन्होंने बताया कि नए खिलाडियों में उत्साह बढ़ गया है।
बॉडी भी बनेगी, नौकरी भी मिलेगी

केंद्र सरकार ने बॉडी बिल्डर्स की आवाज सुनी है। वर्षों से अपने शरीर पर लाखों रुपए खर्च कर पसीना बहाने वाले खिलाड़ियों ( body building ) में यह निर्णय और उत्साह भरेगा। कोरोना संक्रमण कम होने पर जिमों में अधिक युवाओं की आने की उम्मीद है। इससे युवा फिट भी रहेगा और उस खेल खेलकर नौकरी पाने की उम्मीद भी रहेगी।— मनीष चौरसिया, जज, आईबीबीएफ
अभी भी वर्ल्ड चैम्पियनशिप में जयपुर के मैडल

पेनचक सिलाट ( Pencak Silat ) खेल से जयपुर को काफी उम्मीदें है। वर्ल्ड चैम्पियनशिप सिंगापुर 2018 में जयपुर खिलाड़ियों ने ब्रॉन्ज, एशियन पेनचक सिलाट चैम्पियनशिप खिलाडियों ने ब्रॉन्ज, 2019 वर्ल्ड बीच थाईलैंड दो मैडल जीते। सफलता से लगता है कि इन्हें नौकरियों में जगह मिलेगी। अब खेलो इंडिया की तरफ बढेगा युवा।— महेश कायथ, अध्यक्ष, पेनचक सिलाट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान
खेलों को जोड़कर उम्मीदें जगाई

केंद्र सरकार ने नई खेलों को जोड़कर उम्मीदें जगाई है। रोलबॉल ( Roll ball ) में राजस्थान और जयपुर के खिलाड़ियों ने अंतर्राष्ट्रीय पदक और वर्ल्ड कप जीते है। अब यह पहल खिलाडियों को हताश नहीं होने देगी। खेलों में और बच्चे जुड़ेंगे। अब हम भी कह सकते है कि खेलेंगे—कूदेंगे तो बनेंगे नवाब।— अजीत सिंह, रोलबॉल इंटरनेशनल प्लेयर
खिलाड़ियों को बढ़ावा मिलेगा

राजस्थान पुलिस में स्पोटर्स कोटे में वुशु शामिल है। अब केंद्र की नौकरियों में आने से खेल और खिलाड़ियों ( wusu players ) को बढ़ावा मिलेगा। यह खेल ही फिटनेस का है, इस कारण खिलाड़ी जब नौक री में जाएंगे तो अन्य कर्मचारियों के लिए भी मिसाल बनेंगे। उन्हें भी फिटनेस के लिए तैयार करेंगे। — रोहित जांगिड, वुशु इंटरनेशनल प्लेयर
अब नौकरियों में हो गए 63 खेल

इसके लिए सितंबर 2020 को मिनिस्ट्री ऑफ पर्सनल, पब्लिक ग्रिवसेंस एंड पेंशंस ने एक कार्यालय आदेश जारी किया था। इसके अनुसार पेनचक सिलाट सहित 20 नए खेलों को नौकरियों में प्राथमिकता मिलेगी।
इन खेलों को जोड़ा गया

बेसबॉल, बॉडी बिल्डिंग, साइक्लिंग पोलो, डेफ स्पोर्ट्स, फेंसिंग, कुडो, मल्लखंब, मोटर स्पोर्ट्स, नेट बॉल, पैरा-स्पोर्ट्स (पैरा-ओलंपिक एवं पैरा-एशियन स्पर्धाओं में शामिल खेल), पेनचक सिलाट, शूटिंग बॉल, रोल बॉल, रग्बी, सेपक टकरा, सॉफ्ट टेनिस, टेनपिन बॉलिंग, ट्रिथलॉन, टग-ऑफ-वार और वुशु।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो