scriptशिकायतों के मामलों में राजस्थान तीसरे नंबर पर | New Consumer Law : National Commission, National Consumer Day | Patrika News

शिकायतों के मामलों में राजस्थान तीसरे नंबर पर

locationजयपुरPublished: Dec 23, 2019 05:47:39 pm

Submitted by:

Anil Chauchan

New Consumer Law : जयपुर . देश में नया Consumer Law अधिसूचित होने के बावजूद Consumers को इसका लाभ नहीं मिल रहा है। देश के उपभोक्ता संगठनों के राष्ट्रीय परिसंघ कंज्यूमर्स कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडिया ‘सीसीआई’ ने इस पर चिंता जताते हुए नए कानून के प्रावधानों को शीघ्र लागू करने की जरुरत बताई है। देशभर में विभिन्न District Consumer Forums, State Commission एवं National Commission में अब तक लगभग 54 लाख मामले दर्ज हुए हैं और इनमें से लगभग 49 लाख मामलों का निपटारा हो चुका है।

Consumers have to come to ration from 5 to 15 km away, rural distresse

उपभोक्ताओं को 5 से 15 किमी दूर से लेने आना पड़ता है राशन, ग्रामीण परेशान

New consumer law : जयपुर . देश में नया उपभोक्ता कानून ( Consumer Law ) अधिसूचित होने के बावजूद उपभोक्ताओं ( Consumers ) को इसका लाभ नहीं मिल रहा है। देश के उपभोक्ता संगठनों के राष्ट्रीय परिसंघ कंज्यूमर्स कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडिया ‘सीसीआई’ ने इस पर चिंता जताते हुए नए कानून के प्रावधानों को शीघ्र लागू करने की जरुरत बताई है। देशभर में विभिन्न जिला उपभोक्ता मंचों ( District Consumer Forums ) , राज्य आयोगों ( state commission ) एवं राष्ट्रीयआयोग ( National Commission ) में अब तक लगभग 54 लाख मामले दर्ज हुए हैं और इनमें से लगभग 49 लाख मामलों का निपटारा हो चुका है।

देश में मंगलवार को राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस मनाया जाएगा। केन्द्र व राज्य सरकारों की ओर से नियम बनाने में हो रही देरी के चलते अभी भी पुराना कानून ही प्रभावी है। उल्लेखनीय है कि संसद ने उपभोक्ता कानून 1986 को निरस्त कर नया उपभोक्ता कानून 2019 में पारित किया था, जिसे राष्ट्रपति की अनुशंषा के उपरांत 9 अगस्त को अधिसूचित किया जा चुका है।
शिकायतों में राजस्थान तीसरे नंबर पर -:

उपभोक्ता आयोग और मंचों में शिकायतों के हिसाब से टॉप 10 राज्यों में उत्तरप्रदेश पहले, महाराष्ट्र दूसरे व राजस्थान तीसरे नंबर पर है। चौथे नंबर पर हरियाणा, पांचवें नंबर पर मध्यप्रदेश, छठे नंबर पर दिल्ली, सातवें नंबर पर गुजरात, आठवें नंबर पर कर्नाटक, नौवें नंबर पर केरल और दसवें नंबर पर पंजाब का स्थान आता है।
कहां कितने मामले हुए दर्ज -:
जानकारी के अनुसार उत्तरप्रदेश में अभी तक 8, 14, 468, महाराष्ट्र में 5, 02, 186, राजस्थान में 4, 65, 910, हरियाणा में 3, 29, 655, मध्यप्रदेश में 3, 09, 028, दिल्ली में 3, 06, 240, गुजरात में 3, 05, 779, कर्नाटक में 2, 75, 462, केरल में 2, 51, 340 व पंजाब में 2, 51, 395 से अधिक मामले दर्ज हुए हैं।
इसलिए मनाया जाता है उपभोक्ता दिवस -:

1986 में 24 दिसंबर को ही भारत के तत्कालीन राष्ट्रपति ने उपभोक्ता कानून पर हस्ताक्षर किए थे और इसलिए भारत में 24 दिसंबर को राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस मनाया जाता है। इसी कानून के तहत देश भर में उपभोक्ता आयोग व मंचों का गठन किया गया था।
—————
सीसीआई के अनुसार आयोगों में निस्तारित मामले

आयोग का नाम कुल मामले निस्तारन
राष्ट्रीय आयोग 1,32,596 1,11,597

राज्य आयोगों 9,43,620 8,18,719
जिला मंचों 43,1,258 39,59,49

—————
इनका कहना है

नए कानून में है महत्वपूर्ण बदलाव -:
ने बताया कि नए उपभोक्ता कानून में महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं। जिला मंचों का नाम बदलकर जिला आयोग किया गया है और इनकी अधिकारिता 20 लाख से बढ़ाकर एक करोड़ कर दी गई है। इसी प्रकार राज्य आयोग की अधिकारिता बढ़ाकर 10 करोड़ की गई है। नए कानून में भ्रामक विज्ञापनों पर प्रभावी कार्रवाई, विज्ञापनकर्ता सेलिब्रिटिज पर जुर्माना, उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण का गठन, ई-कॉमर्स पर नियंत्रण, उत्पाद दायित्व व मध्यस्थता जैसे प्रावधान जोड़े गए हैं। साथ ही उपभोक्ता को अपने जिले में शिकायत का भी प्रावधान शामिल किया गया है।
– डॉ. अनंत शर्मा, राष्ट्रीय अध्यक्ष सीसीआई

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो