script

राहत की खबर : जयपुर में आठ हजार बैड का कोविड केयर सेंटर तैयार, 25 से होगा शुरू

locationजयपुरPublished: Apr 23, 2021 11:02:34 am

राधास्वामी सत्संग व्यास संस्थान, बीलवा में 500 बैड से होगी शुरुआत, 25 से होगा शुरू, जरूरत पडऩे पर 10 हजार तक बढ़ाई जा सकेगी बैड क्षमता

a1.jpg
देवेन्द्र सिंह राठौड़ / जयपुर। राधास्वामी सत्संग व्यास संस्थान, बीलवा में पांच से आठ हजार बैड क्षमता का कोविड केयर सेंटर का काम अंतिम चरण में चल रहा है। जरूरत पड़ने पर 10 हजार तक बैड की संख्या को बढ़ाया जा सकेगा। 26 अप्रेल से यह सेंटर शुरू होगा।
गुरुवार देर रात तक 500 बैड भी पहुंच गए। पहले चरण में 500 मेडिकल सर्जिकल यूनिट बैड तैयार किए जा रहे हैं। आवश्यकता अनुसार चरणबद्ध रूप से बैड की संख्या में वृद्धि की जाएगी। जेडीसी गौरव गोयल और हृदेश शर्मा को जिम्मेदारी सौंपी है। जेडीसी ने बताया कि सेंटर की स्थापना और संचालन के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी दे दी गई है। इसमें जेडीए के आलाधिकारी शामिल हैं।
यह रहेगी भर्ती होने की प्रक्रिया
संस्थान के गेट-04 से कोरोना संदिग्धों का प्रवेश होगा। यहीं पर हेल्प डेस्क बनाई गई है। ओपीडी में भेजा जाएगा। वहां चिकित्सक चेक करेंगे। उसके बाद उसे सेंटर में भेजा जाएगा। वहां उसके
ये होगी व्यवस्था

-10 लाख वर्ग फीट में संस्थान फैला हुआ है। जरूरत पडऩे पर 10 हजार बैड तक लगाए जा सकेंगे।
-1000 मूत्रालय और 500 शौचालय बनाए जाएंगे। शेड में विद्युत व्यवस्था, पंखे, सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे।
कौन विभाग क्या करेगा

-चिकित्सा एवं स्वाथ्य विभाग: चिकित्सक दलों का गठन, नर्सिंग स्टाफ व अन्य स्टाफ को नियुक्त किया जाएगा।
-जेडीए: बैड, चद्दर, गद्दे, साबुन, सेनेटाइजर

-सुरक्षा व्यवस्था: पुलिस आयुक्त, जयपुर,
-ग्रेटर नगर निगम: सेनेटाइजेशन, साफ-सफाई और कचरा निस्तारण, मोबाइल टॉयलेट्स की व्यवस्था।
-राधा स्वामी सत्संग: पेयजल, चाय-नाश्ता, काढ़े की व्यवस्था।

ट्रेंडिंग वीडियो