7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video : जयपुर में पर्यटकों के लिए बना यह नया ठिकाना, उमड़ रही भीड़, खतरा भी कम नहीं, संभल कर जाएं

राजस्थान के कई स्थल पर्यटकों को अब लुभा रहे हैं। इनमें से एक जयपुर में भी नया पर्यटन स्थल बन गया है।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rajesh Dixit

Sep 01, 2024

जयपुर। बारिश ने पूरे राजस्थान को खुशनुमा कर दिया है। राजस्थान के कई स्थल पर्यटकों को अब लुभा रहे हैं। इनमें से एक जयपुर में भी नया पर्यटन स्थल बन गया है। आमेर के नीचे मावटा इन दिनों फुल भर गया है। यहां इन दिनों पर्यटकों का रैला लगा रहता है। यदि आप भी जाने का सोच रहे हैं तो संभल कर जाएं।

राजा-रजवाड़ों के जमाने का आमेर मावठा लबालब
इस बार प्रदेशभर में अच्छी बारिश हो रही है। बारिश किसी इलाके में मुसीबत बन रही है, तो कहीं खूबसूरती को निखार रही है। इस बार अच्छी बारिश के कारण आमेर स्थित मावठा लबालब हो गया है। आमेर के देवी खोल, जयगढ़ की पहाडिय़ों में शुक्रवार रात को हुई तेज बारिश ने मावठे को लबालब कर दिया है। पानी से लबालब होने के बाद मावठे की खूबसूरती और बढ़ गई है। जिससे महल सहित मावठे में स्थित केसर क्यारी का खूबसूरत नजारा देखने को मिल रहा है। सैलानी मावठा झील के पास अलग-अलग एंगल से फोटोशूट करते नजर आ रहे हैं। मावठा से आमेर महल का नजारा काफी खूबसूरत लग रहा है। मावठा झील के पास बैकग्राउंड में आमेर महल की सुंदरता फोटो में चार चांद लगा रही है। दिनभर मावठा झील के किनारे पर्यटकों की चहल पहल देखी जा रही है।

झरने भी बह रहे हैं
टूरिस्ट गाइड महादेव कसाना, सत्येंद्र राजोरिया ने बताया कि बारिश से आमेर के सभी जल स्रोत जैसे सागर सरोवर, पन्ना मीणा कुंड, मावठा झील, छोटा सागर सरोवर, बावडिय़ां, अम्बिकेश्वर महादेव मंदिर में पानी आया है। आमेर चारों तरफ पहाडिय़ों से घिरा हुआ है, यहां पर काफी जल स्रोत हैं। आमेर में इन दिनों काफी अच्छी हरियाली भी देखने को मिल रही है। मावठा झील और सागर बांध को पर्यटक काफी पसंद कर रहे हैं। वहां पर पहाडिय़ों में झरने भी बह रहे हैं। हरियाली और जल स्रोतों में भरे पानी को देखने और लुत्फ उठाने पर्यटक पहुंच रहे हैं।

खूबसूरत दृश्य देख पर्यटक रोमांचित
आमेर के जल स्रोतों पर मनमोहक दृश्य नजर आता है। सुबह सूर्य की किरन जब आमेर महल पर गिरती है और उसका रिफ्लेक्ट मावठा झील पर गिरता है, तो यह दृश्य काफी खूबसूरत लगता है। इस खूबसूरत दृश्य को देखकर पर्यटक काफी रोमांचित होते हैं।

प्रमुख बांधों से जुड़ी ये भी खबरें भी पढ़ें

यह भी पढ़ें: एक नहीं, दो नहीं, बल्कि तीन-तीन हैं माही डेम, आखिर क्या है इसका रहस्य

यह भी पढ़ें: माही डेम: 40 वर्षों में 25 बार खुले हैं बांध के गेट, क्या 26 वीं बार गेट खुलने का बनेगा रेकॉर्ड ?

यह भी पढ़ें: बीसलपुर व माही से पहले ही छलक जाएगा राजस्थान का यह बांध, प्रशासन अलर्ट, पुलिसकर्मी तैनात

यह भी पढ़ें : Good News : माही बांध में आया भरपूर पानी, बिजली उत्पादन होना शुरू, अब बस गेट खोलने की तैयारी

यह भी पढ़ें: माही डेम में पानी आने की यही रफ्तार रही तो बीसलपुर से पहले खुल सकते हैं माही के गेट !: