scriptदिवाली पर राहत… बनाए कंट्रोल रूम, तुरंत होगा इस समस्या का समाधान | New Electricity Rectification Control Room in jaipur rural | Patrika News
जयपुर

दिवाली पर राहत… बनाए कंट्रोल रूम, तुरंत होगा इस समस्या का समाधान

जिले के ग्रामीण इलाकों में दीपावली पर निर्बाध बिजली आपूर्ति व विद्युत शिकायतों के त्वरित समाधान के लिए खंड स्तर पर बिजली कंट्रोल रूम स्थापित किए हैं। कंट्रोल रूम 26 से 28 अक्टूबर तक 24 घंटे कार्यरत रहेंगे…

जयपुरOct 23, 2019 / 11:29 am

dinesh

bijli chori

bijli chori

जयपुर। जिले के ग्रामीण इलाकों में दीपावली पर निर्बाध बिजली आपूर्ति व विद्युत शिकायतों के त्वरित समाधान के लिए खंड स्तर पर बिजली कंट्रोल रूम स्थापित किए हैं। कंट्रोल रूम 26 से 28 अक्टूबर तक 24 घंटे कार्यरत रहेंगे।

जयपुर विद्युत वितरण निगम जयपुर जिला अधीक्षण अभियंता हरिओम शर्मा के अनुसार दीपावली पर जयपुर जिला वृत्त में विद्युत आपूर्ति बनाए रखने के लिए कंट्रोल रूम बनाए गए हैं। वृत्त के सभी अधिशाषी व सहायक अभियंताओं को खंड कार्यालय के कंट्रोल रूम के अलावा अपने उपखंड क्षेत्र एवं 33/11 केवीए सब स्टेशनों पर 26 से 28 अक्टूबर तक कनिष्ठ अभियंता और तकनीक स्टाफ के साथ 24 घंटे अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं।
दूसरी तरफ शहर में बिजली मेंटीनेंस को लेकर लिया जा रहा शटडाउन आज से बंद कर दिया गया है। दिवाली पर्व पर सिटी सर्कल के सभी फील्ड इंजीनियरों और टेक्निकल स्टाफ के अवकाश रद्द कर चौबीस घंटे फील्ड में तैनात रहने के निर्देश दिए गए हैं। सिटी सर्कल एसई राजपूत ने बताया कि दिवाली पर 132 केवीए ग्रिड स्टेशन पर एक्सईएन, सब स्टेशनों पर एईएन,जेईएन और फील्ड में लगे आरएमयू और बिजली के प्रमुख डिस्ट्रिब्युशन ट्रांसफार्मर्स पर टेक्निकल स्टाफ की ड्यूटी 24 घंटे लगाई गई है। इसके साथ ही शहर में विजीलेंस टीमों को भी अलर्ट किया गया है और दिवाली पर बिजली चोरी करने वालों पर भी विद्युत निगम इस बार सख्ती से निगरानी कर कार्रवाई करेगा।
कंट्रोल रूम दूरभाष नंबर नियंत्रण अधिकारी नंबर
जयपुर जिला वृत्त जयपुर 0141— 2202481 94133 90313
एक्सईएन— जिला खंड प्रथम 0141— 2200335 9413390315
एक्सईएन— जिलाखंड द्वितीय 0141 —2399449 9413390316
एक्सईएन— चौमूं 01423—220069 9413390318
एक्सईएन— शाहपुरा 01422—272585 9413390317
एक्सईएन— कोटपूतली 9414022467 9414022467
एक्सईएन— सांभर 01425—228585 9413390319
एक्सईएन— दूदू 01428— 277995 9414022458
एक्सईएन— बस्सी 9413371504 9413371504
एक्सईएन— वाटिका 0141—2394842 9413390769

Home / Jaipur / दिवाली पर राहत… बनाए कंट्रोल रूम, तुरंत होगा इस समस्या का समाधान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो