जयपुर

वॉट्सअप में आए नए इमोजी, बदला अंदाज

बीटा वर्जन को किया अपडेट

जयपुरDec 14, 2019 / 09:49 pm

Khusendra Tiwari

वॉट्सअप में आए नए इमोजी, बदला अंदाज

. सोशल नेटवर्र्किंग सेक्टर में अपनी खास पहचान बना चुका वॉट्सएप लगातार अपने यूजर्स को आकर्षित करने में लगा है। पिछले कुछ समय से चली आ रही प्रॉब्लम को अब वॉट्सएप ने हल कर दिया है। दरअसल वॉट्सएप के बीटा बिल्ड का नया अपडेट जारी कर दिया गया है, नए अपडेट के बाद इसका वर्जन नंबर अब 2.19.366 है। वॉट्सएप की ओर से जारी नया अपडेट कुछ बदलावों के साथ आ रहा है। अपडेट के साथ मुख्य रूप से एक सीरियस बग को फिक्स किया गया है। इस बग के वज़ह से वॉट्सएप एंड्रॉयड का पिछला बीटा वर्जन कई यूज़र्स के लिए क्रैश हो रहा था। यह बग वर्जन नंबर 2.19.335 में था लेकिन अब लेटेस्ट अपडेट के साथ इसे फिक्स कर लिया गया है। पिछले काफी समय से यह बात सामने आ रही है कि वॉट्सएप में डार्क मोड आने वाला है लेकिन इस नए अपडेट में भी यह फीचर नजऱ नहीं आ रहा है। वॉट्सएप बीटा का नया अपडेट गूगल प्ले स्टोर पर लाइव है। यदि आप टेस्टर बनना चाहते हैं तो अपने डिवाइस पर वॉट्सएप के लेटेस्ट बीटा वर्जन को इंस्टॉल करने के लिए इस लिंक पर जाएं। जैसा कि हमने ऊपर बतायाए नए अपडेट के बाद अब व्हाट्सएप बीटा का वर्जन नंबर 2ण्19ण्366 है। नए बीटा अपडेट के साथ पिछले वर्जन में कई यूज़र्स को आ रही क्रैश की समस्या को ठीक किया गया है। ॅ।ठमजंप्दवि की रिपोर्ट में कहा गया है कि पहले चैट सेटिंग्स में दिखने वाले वॉलपेपर ऑप्शन को अब अलग से डिस्प्ले सेक्शन में मूव कर दिया गया है। इसके अलावा वॉट्सएप ने 6 अलग.अलग इमोज़ी के नए स्किन टोन को भी जोड़ा है। अगर आप नए वर्जन को टेस्ट करना चाहते हैं तो गूगल प्ले स्टोर पर जाकर अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन के लिए लेटेस्ट व्हाट्सऐप बीटा अपडेट को डाउनलोड कर सकते हैं। यदि आप बीटा वर्जन को छोडऩा चाहते हैं तो सबसे पहले प्ले स्टोर पर वॉट्सएप बीटा लिस्टिंग में जाएं और फिर लीव द प्रोग्राम पर टैप करें। इसके बाद अपने फोन से बीटा ऐप को अनइंस्टॉल करके प्ले स्टोर से ऐप के पब्लिक वर्जन को इंस्टॉल करें।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.