scriptरोजगार के नए अवसर मिलेंगे, मुख्यमंत्री ने स्वीकृत किए 209 नए पद | New employment opportunities, Chief Minister has approved 290 new post | Patrika News

रोजगार के नए अवसर मिलेंगे, मुख्यमंत्री ने स्वीकृत किए 209 नए पद

locationजयपुरPublished: Apr 02, 2021 03:43:05 pm

Submitted by:

Ashish

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विभिन्न विभागों, प्राधिकरण और न्यायालयों के लिए अलग-अलग संवर्गों के 209 नवीन पदों के सृजन को मंजूरी दी है। इस मंजूरी से न केवल युवाओं को रोजगार के अवसर मिल सकेंगे बल्कि राजकार्य का सुचारू संचालन हो सकेगा।मुख्यमंत्री ने 40 नए न्यायालयों के लिए 120 नए पद, वन्यजीवों की देखभाल के लिए 50 पद, रेरा और ट्रिब्यूनल के लिए 31 पद और अजमेर मेडिकल कॉलेज के लिए चिकित्सक शिक्षकों के 8 पदों के सृजन को मंजूरी दी है।

ashok gehlot

ashok gehlot

जयपुर
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विभिन्न विभागों, प्राधिकरण और न्यायालयों के लिए अलग-अलग संवर्गों के 209 नवीन पदों के सृजन को मंजूरी दी है। इस मंजूरी से न केवल युवाओं को रोजगार के अवसर मिल सकेंगे बल्कि राजकार्य का सुचारू संचालन हो सकेगा।मुख्यमंत्री ने 40 नए न्यायालयों के लिए 120 नए पद, वन्यजीवों की देखभाल के लिए 50 पद, रेरा और ट्रिब्यूनल के लिए 31 पद और अजमेर मेडिकल कॉलेज के लिए चिकित्सक शिक्षकों के 8 पदों के सृजन को मंजूरी दी है।

40 नए न्यायालयों के लिए 120 पद
40 नवीन न्यायालयों के लिए अभियोजन अधिकारी के 12, सहायक अभियोजन अधिकारी के 28, वरिष्ठ सहायक के 12, कनिष्ठ सहायक के 28 तथा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के 40 पद शामिल हैं। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती सेवानिवृत्त कार्मिक या रेक्सको के माध्यम से की जाएगी।

वन्यजीवों की देखभाल के लिए नए पद
वन्य जीव अभयारण्य, राष्ट्रीय उद्यान, टाइगर रिजर्व, चिडियाघर एवं बायोलॉजिकल पार्क में वन्य जीवों की चिकित्सा तथा देखरेख के लिए 17 पशु चिकित्सक, 33 पशुधन सहायक, पशु चिकित्सा सहायक के नवीन पदों को मंजूरी दी है। ये पद पशुपालन विभाग की कैडर स्ट्रेंथ में शामिल होंगे।

रेरा, ट्रिब्यूनल के लिए 31 पद
रेरा में 19 पदों के सृजन को मंजूरी दी गई है। इनमें चेयरमेन का एक, सदस्यों के दो, डिप्टी रजिस्ट्रार तकनीकी, जूनियर ड्राफ्टमेन, डिप्टी रजिस्ट्रार कंप्लेंट एवं कोर्ट, लॉ ऑफिसर, सहायक लेखाधिकारी द्वितीय, कनिष्ठ सहायक कैशियर, प्रवर्तन अधिकारी, अभियोजक, ड्राइवर के एक-एक पद और सूचना सहायक, कनिष्ठ सहायक के दो-दो पद, स्टेनोग्राफर के तीन पदों की स्वीकृति दी गई है। मुख्यमंत्री ने राजस्थान रियल एस्टेट अपीलांट ट्रिब्यूनल में 12 नवीन पदों के सृजन की भी स्वीकृति दी है। इनमें रजिस्ट्रार, सहायक लेखाधिकारी द्वितीय, रीडर, गार्ड का एक-एक पद, शीघ्रलिपिक, सूचना सहायक, कनिष्ठ सहायक एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के दो-दो पद शामिल हैं।

चिकित्सक शिक्षकों के 8 पद
चिकित्सा महाविद्यालय अजमेर में स्नातक सीटों में वृद्धि के कारण एमसीआई के नियमों के अनुरूप आठ नए पदों के सृजन को भी मंजूरी दी है। इनमें एनाटॉमी विभाग में सहायक आचार्य का एक, वरिष्ठ प्रदर्शक के दो, फार्माकोलॉजी विभाग में सहायक आचार्य का एक, वरिष्ठ प्रदर्शक का एक, कम्यूनिटी मेडिसिन विभाग में सह-आचार्य, सहायक आचार्य एवं वरिष्ठ प्रदर्शक का एक-एक पद शामिल हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो