scriptNew parties ready to contest Rajasthan Elections 2023 A new party also applied number of votes will surprise you | Rajasthan Elections : नए दल राजस्थान चुनाव में उतरने को तैयार, एक नई पार्टी ने भी लगाई अर्जी, हैरान करेगी वोटों की संख्या | Patrika News

Rajasthan Elections : नए दल राजस्थान चुनाव में उतरने को तैयार, एक नई पार्टी ने भी लगाई अर्जी, हैरान करेगी वोटों की संख्या

locationजयपुरPublished: Sep 17, 2023 11:43:00 am

Rajasthan Assembly Elections 2023 : राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 नजदीक आ गए है। इस बार भी कई दल चुनाव में उतरने की तैयारी कर रहे हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में 86 दलों ने किस्मत आजमाई थी। जिनमें 6 राष्ट्रीय और सात क्षेत्रीय दल थे। पर जानकर हैरान रह जाएंगे कि विधानसभा चुनाव 2018 में 73 दल 5 प्रतिशत वोट भी नहीं ले पाए थे। इस बार एक नया दल और अपनी किस्मत को आजमाने के लिए लाइन में खड़ा हो गया है।

rajasthan_assembly.jpg
Rajasthan Assembly
Rajasthan Politics : राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 नजदीक आ गए है। कांग्रेस और भाजपा सहित कई दल सत्ता में आने के लिए पूरे जोर शोर से जुटे हुए हैं। प्रदेश में इस बार भी होने वाले विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय दलों और क्षेत्रीय दलों के साथ-साथ कई नए दल भी चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने के लिए रण में उतरेंगे। बहरोड़ से निर्दलीय विधायक बलजीत यादव ने भी राष्ट्रीय जनता सेना के नाम से नई पार्टी बनाने की अर्जी चुनाव आयोग में लगाई है। इस पर आयोग ने सार्वजनिक सूचना जारी कर आपत्ति मांगी है। माना जा रहा है कि जल्द आयोग राष्ट्रीय जनता सेना को राजनीतिक दल के तौर पर मान्यता दे सकता है। वहीं, दूसरी ओर बीते विधानसभा चुनाव में 86 दलों ने चुनावी रण में अपनी किस्मत आजमाई थी, जिनमें 6 राष्ट्रीय दल और सात प्रादेशिक पार्टियां हैं। इसके अलावा 73 दल ऐसे थे जो चुनाव आयोग से गैर मान्यता प्राप्त थे।

73 दल नहीं ले पाए 5 फीसदी वोट

दिलचस्प बात यह है कि विधानसभा चुनाव में 73 गैर मान्यता प्राप्त दल प्रदेश में पांच फीसदी वोट भी हासिल नहीं कर पाए। 73 दल कुल 4.56 फ़ीसदी वोट ही ले पाए हैं। हालांकि इन 73 दलों में भी कई दल तो ऐसे हैं जो 200 वोट हासिल करने में भी असफल रहे। हालांकि इन दलों ने एक या दो सीटों पर ही चुनाव लड़ा था।

यह भी पढ़ें

भाजपा का सख्त ऐक्शन, कैलाश मेघवाल पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित



दल----------------------- सीट------------------------- वोट

- पीपुल्स लिबरल पार्टी ------ 1--------------------40
(PLBP)
- रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया -1-------------------125
(RPIR)
- भारतीय पब्लिक लेबर पार्टी -----1-------------------131
(BPLP )
- गोंडवाना जनतंत्र पार्टी -----------1-------------------151
(GGP)
- भारतीय बहुजन पार्टी-----------1-------------------115
(BHBP)
- अनारक्षित समाज पार्टी --------1-------------------216
( AKSTP)
- इंडियन इंदिरा कांग्रेस आर---1-------------------312
(IICR)
- जनतावादी कांग्रेस पार्टी -------1-------------------174
(JCPTY)
- मानवाधिकार नेशनल पार्टी------1-------------------192
(MANPA)
- पंच पार्टी---------------------2-------------------231
(PHP)
- सर्वशक्ति दल--------------1-------------------191
(SSHD)

यह भी पढ़ें

सचिन पायलट और हरीश चौधरी की मुलाकात, सियासी चर्चाएं तेज, बेनीवाल से जोड़कर निकाले जा रहे कई मायने

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.