जयपुर में नई स्थायी लोक अदालत का होगा गठन, गहलोत ने दी मंजूरी
जयपुरPublished: May 26, 2023 05:53:45 pm
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने स्थायी लोक अदालत जयपुर महानगर-के गठन के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।


cm Ashok Gehlot
जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने स्थायी लोक अदालत जयपुर महानगर-के गठन के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। साथ ही पूर्व में गठित स्थायी लोक अदालत जयपुर महानगर का नाम स्थायी लोक अदालत, जयपुर महानगर-प्रथम किये जाने के प्रस्ताव का भी अनुमोदन किया है।