scriptगहलोत देंगे सरकार की तीसरी सालगिरह पर कई विभागों की नई पॉलिसी | new policy of many departments on the third anniversary of government | Patrika News

गहलोत देंगे सरकार की तीसरी सालगिरह पर कई विभागों की नई पॉलिसी

locationजयपुरPublished: Dec 01, 2021 05:19:07 pm

Submitted by:

rahul

जयपुर। मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने कहा कि राज्य सरकार की तीसरी वर्षगांठ के अवसर पर कई विभागों की नई नीतियां जारी की जाएगी। इनमें परिवहन, पर्यटन, वन एवं पर्यावरण, सूचना जनसम्पर्क और सूचना प्रौद्योगिकी आदि विभागों की जनकल्याणकारी तथा विकास को गति देने वाली नई नीतियां शामिल है। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को इन नीतियों के प्रारूप जल्द तैयार कर उनके अनुमोदन सहित समस्त प्रक्रियाएं पूरी करने के निर्देश दिए।

jaipur

cm ashok gehlot

जयपुर। मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने कहा कि राज्य सरकार की तीसरी वर्षगांठ के अवसर पर कई विभागों की नई नीतियां जारी की जाएगी। इनमें परिवहन, पर्यटन, वन एवं पर्यावरण, सूचना जनसम्पर्क और सूचना प्रौद्योगिकी आदि विभागों की जनकल्याणकारी तथा विकास को गति देने वाली नई नीतियां शामिल है। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को इन नीतियों के प्रारूप जल्द तैयार कर उनके अनुमोदन सहित समस्त प्रक्रियाएं पूरी करने के निर्देश दिए।
आर्य ने आज सचिवालय में विभागों के वरिष्ठतम अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि सभी विभाग ऎसे कार्यों की सूचियां आयोजना विभाग को उपलब्ध कराएं, जो गत महीनों में पूर्ण किए जा चुके अथवा आगामी दिनों में शुरू होने वाले हैं। इन योजनाओं और कार्यों का लोकार्पण, उद्घाटन अथवा शिलान्यास राज्य सरकार की तीसरी वर्षगांठ के समारोह में किया जाएगा। मुख्य सचिव ने बताया कि इस समारोह में ई-व्हीकल, सार्वजनिक परिवहन, सीएनजी, पर्यटन इकाई, फिल्म प्रोत्साहन, डिजिटल पॉलिसी, स्टार्ट-अप सहित अन्य विषयों पर नीतियां जारी की जाएंगी।
बैठक में विभिन्न विभागों के अतिरिक्त मुख्य सचिवों, प्रमुख शासन सचिवों, शासन सचिवों एवं विभागाध्यक्षों ने प्रस्तावित समारोह के लिए अपने-अपने विभाग से संबंधित योजनाओं, कार्यक्रमों तथा विकास कार्यो के बारे में जानकारी दी। मुख्य सचिव ने अधिकारियों से कहा कि वे समारोह में उद्घाटन अथवा लोकार्पण के लिए केवल ऎसे कार्य एवं परियोजनाएं सूचीबद्ध करें, जो वस्तुतः पूर्ण हो चुके हैं। इसी प्रकार, शिलान्यास अथवा कार्य शुभारम्भ के लिए ऎसी योजनाएं ही चिन्हित करें, जिनकी टेण्डर और कार्यादेश सहित अन्य प्रक्रियाएं पूरी हो चुकी हैं।
बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव शिक्षा पी.के. गोयल, अतिरिक्त मुख्य सचिव पेयजल सुधांश पंत, प्रमुख शासन सचिव सार्वजनिक निर्माण राजेश यादव, प्रमुख शासन सचिव शहरी विकास कुंजी लाल मीणा, प्रमुख शासन सचिव वन एवं पर्यावरण श्रेया गुहा, प्रमुख शासन सचिव पर्यटन गायत्री राठौड़ सहित सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

ट्रेंडिंग वीडियो