scriptराजस्थान देश का पहला राज्य, जहां गोपालन विभाग का गठन किया गया, गौसेवा के लिए जुटाए 151 करोड़ | New Report on Cow Welfare In Rajasthan | Patrika News

राजस्थान देश का पहला राज्य, जहां गोपालन विभाग का गठन किया गया, गौसेवा के लिए जुटाए 151 करोड़

locationजयपुरPublished: Aug 02, 2017 01:30:00 pm

Submitted by:

vijay ram

राजस्थान सरकार ने तस्करी तथा वध से बचाए गए गोवंश के पालन-पोषण के लिए वर्ष 2015-16 से एक अलग योजना प्रारम्भ की है। 1036 गोशालाओं की 4,71,800 गायों एवं गोवंश को चारा-पानी एवं पशुआहार की व्यवस्था यूं हुई…

क्षेत्रफल में सबसे बड़ा सूबा राजस्थान गोवंश की देखभाल और गोशालाओं के विकास के लिए नवाचार करने वाला भी अग्रणी प्रांत बना है। ये देश का पहला ऐसा राज्य है, जहां गोपालन विभाग का गठन किया गया है और गोसेवा के लिए 151 करोड़ रुपये जुटाए गए।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, यहां वर्ष 2016-17 से स्टांप ड्यूटी पर 10 प्रतिशत की दर से गोसंरक्षण-संवद्धज़्न अधिभार (सरचार्ज) लगाया गया। इस आय से गोसंरक्षण एवं संवद्र्धन निधि के रूप में गत वित्त वर्ष में 151.60 करोड़ रुपये जुटाए गए।

1036 गोशालाओं में 4,71,800 गायें
अब तक 138.67 करोड़ रुपये गोवंश की देखभाल और गोशालाओं की सार-संभाल पर व्यय किए जा चुके हैं। गोसंरक्षण एवं संवद्धज़्न निधि नियम-2016 के प्रावधानों के अनुसार, पूरे प्रदेश में 1036 गोशालाओं की 4,71,800 गायों एवं गोवंश को चारा-पानी एवं पशुआहार की व्यवस्था के लिए 126.89 करोड़ रुपये की राशि उपलब्ध कराई गई है। साथ ही, 155 अन्य गोशालाओं के लिए भी 11.79 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की जा रही है।

जानकारी में आया कि राज्य सरकार जालोर, सिरोही एवं पाली जिलों की 196 गोशालाओं को इस निधि से 21.24 करोड़ रुपये दे चुकी है। जालोर की गोपाल गोवर्धन गोशाला, पथमेड़ा तथा महावीर हनुमान नंदी गोशाला, गोलासन को हाल ही में 5.03 करोड़ रुपये की सहायता दी गई है। गोलासन स्थित महावीर हनुमान गोशाला को एक माह की अतिरिक्त सहायता राशि भी दी गई है। बाड़मेर और उदयपुर जिले की 44 गोशालाओं को चारे-पानी एवं पशुआहार की व्यवस्था के लिए 4.46 करोड़ रुपये की सहायता राशि दी गई है।

Read: एयर एशिया की जयपुर से बैंकॉक के लिए सीधी सस्ती फ्लाइट, 3999 रु. में करें 3,000KM का सफर
राज्य सरकार ने तस्करी तथा वध से बचाए गए गोवंश के पालन-पोषण के लिए वर्ष 2015-16 से एक अलग योजना प्रारम्भ की है। इसके अंतगज़्त एफआईआर दजज़् होने पर संबंधित बड़े गोवंश के चारा-पानी एवं पशु आहार के लिए 32 रुपये प्रतिदिन तथा छोटे गोवंश के लिए 16 रुपये प्रतिदिन की सहायता राशि एक वर्ष तक की अवधि के लिए दी जाती है।

Read: जयपुर में ज्वैलर्स और बिल्डरों के यहां मचा हड़कंप, आयकर विभाग द्वारा 38 ठिकानों पर छापेमारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो