साथ ही 1 अगस्त को जनसुनवाई की शुरुआत भी मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास करेंगे। 1 अगस्त को मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के साथ राज्य मंत्री मुरारीलाल मीणा भी प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में जनसुनवाई करेंगे।
दरअसल प्रदेश कांग्रेस की ओर से जून और जुलाई माह में जनसुनवाई के जारी किए गए रोस्टर में खाद्य आपूर्ति मंत्री और जयपुर के सिविल लाइंस से कांग्रेस विधायक प्रताप सिंह खाचरियावास का नाम शामिल नहीं किया गया था जिसको लेकर कांग्रेस के सियासी गलियारों में ही कई तरह की चर्चाएं चल पड़ी थीं। कई बार कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास की नाराजगी भी इसे लेकर सामने आई थी।
मामला ऊपर तक पहुंचा तो प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय के पदाधिकारियों को भी गलती का एहसास हुआ और इस बार अगस्त माह के लिए जारी किए गए जनसुनवाई के रोस्टर में प्रताप सिंह खाचरियावास का नाम सबसे पहले शामिल किया गया है। जनसुनवाई के नए रोस्टर में मंत्रियों के साथ-साथ पीसीसी पदाधिकारियों को भी जिम्मेदारी दी गई है।
पत्रिका से प्रमुखता से की खबर प्रसारित
वहीं जनसुनवाई के दो रोस्टर में मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास का नाम शामिल नहीं होने को लेकर पत्रिका ने भी 20 जुलाई को प्रमुखता से इस मामले को उठाया था, जिसके बाद प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा तक भी मामला पहुंचा था और उन्होंने पीसीसी पदाधिकारियों को इस मामले में गंभीरता बरतने के निर्देश दिए थे।
अगस्त माह में 13 दिन ही हो पाएगी जनसुनवाई
प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय की ओर से अगस्त माह के लिए जारी किए गए जनसुनवाई के रोस्टर के मुताबिक 1 अगस्त से लेकर 31 अगस्त तक केवल 13 दिन ही प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में जनसुनवाई हो सकेगी दरअसल प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में सोमवार से बुधवार 3 दिन की जनसुनवाई होती है जन सुनवाई हो सकेगी।
जनसुनवाई में आने वाली शिकायतों की मॉनिटरिंग करने के निर्देश
इधर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय की जनसुनवाई में आने वाली शिकायतों के निस्तारण को लेकर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने पीसीसी पदाधिकारियों को शिकायतों की मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए हैं कि किस-किस विभागों से कितनी शिकायतों का निस्तारण अब तक हो चुका है, उसकी रिपोर्ट भी प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय को भिजवाने के निर्देश प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष ने तमाम मंत्रियों को दिए हैं।
अगस्त माह में यह रहेगा जनसुनवाई का रोस्टर
-1 अगस्त--------------- प्रताप सिंह खाचरियावास, मुरारी लाल मीणा
- 2अगस्त--------------- बीडी कल्ला, राजेंद्र यादव
-3 अगस्त---------------- ममता भूपेश, बृजेंद्र ओला
- 8 अगस्त--------------- परसादी लाल मीणा, जाहिदा खान
- 10 अगस्त---------------- रमेश मीणा, सुखराम बिश्नोई
- 16 अगस्त---------------- महेश जोशी, अर्जुन सिंह बामणिया
-17 अगस्त----------------- हेमाराम चौधरी, भंवर सिंह भाटी
- 22 अगस्त---------------- महेंद्रजीत सिंह मालवीय, सालेह मोहम्मद
- 23 अगस्त------------------लालचंद कटारिया, विश्वेंद्र सिंह
-24 अगस्त------------------ शकुंतला रावत, सुभाष गर्ग
- 29 अगस्त----------------- गोविंद मेघवाल, अशोक चांदना
- 30 अगस्त------------------ टीकाराम जूली, उदयलाल आंजना
- 31 अगस्त------------------ प्रमोद जैन भाया, रामलाल जाट