scriptआज रात 12 बजते ही बदल जाएंगे कई नियम, खत्म हो जाएगी कैशबैक की सुविधा! | New Rules from 1 October 2019: Change SBI Transaction, Driving Licence | Patrika News

आज रात 12 बजते ही बदल जाएंगे कई नियम, खत्म हो जाएगी कैशबैक की सुविधा!

locationजयपुरPublished: Sep 30, 2019 03:02:56 pm

Submitted by:

dinesh

New Rules from 1 October 2019: आज रात 12 बजते ही कई बदलाव होने वाले हैं। देश में 1 अक्टूबर ( 1 October 2019 ) से कई नए नियम लागू हो जाएंगे।जिसका आम आदमी की जेब पर सीधा असर पड़ेगा। नए ट्रैफिक नियमों के बाद केन्द्र सरकार अब ड्राइविंग लाइसेंस ( Driving Licence ) के नियमों में बड़ा बदलाव करने जा रही है…

traffic_police.jpg
जयपुर। देश में 1 अक्टूबर ( New Rules from 1 October 2019 ) से कई नए नियम लागू हो जाएंगे। जिसका आम आदमी पर सीधा असर पड़ेगा। नए ट्रैफिक नियमों ( Traffic Rules ) के बाद केन्द्र सरकार अब ड्राइविंग लाइसेंस ( Driving Licence ) के नियमों में बड़ा बदलाव करने जा रही है। इसी के साथ बैंकिंग, ट्रांसपोर्टिंग, जीएसटी रेट, कॉर्पोरेट टैक्स, प्लास्टिक के प्रयोग समेत कई चीजें बदल जाएंगी।
राजस्थान में एक पारी के सरकारी स्कूल सुबह 7:30 बजे के बजाय सुबह 10:00 बजे खुलेंगे और दोपहर 1:00 बजे की जगह शाम को 4:00 बजे बंद होंगे। वहीं दो पारी के स्कूलों का समय भी बदल कर 7:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक रहेगा। दोनों पारियां 5-5 घंटे की होंगी। आप अपना ड्राइविंग लाइसेंस अपडेट करा सकेंगे। अब सिंगल यूज प्लास्टिक पर पाबंदी लग जाएगी। नए नियमों के तहत पेंशन पॉलिसी में भी बदलाव होगा और 7 साल सेवा करने वाले कर्मचारी की मृत्यु पर अब बढ़ी हुई पेंशन मिलेगी।
नए रूप में ‘ड्राइविंग लाइसेंस‘ और ‘आरसी‘
1 अक्टूबर से नियमों में बदलाव के बाद ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (आरसी) नए रूप में नजर आएंगे। अब दोनों का रंग समान होगा। दोनों में माइक्रोचिप होगी और क्यूआर कोड भी दिए जाएंगे। इसके लिए प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। इसी के साथ 13 सीटर पेट्रोल-डीजल वाहनों पर सेस घट जाएगा।
पेट्रोल-डीजल पर नहीं मिलेगा कैशबैक
1 अक्टूबर से एसबीआइ क्रेडिट कार्ड से पेट्रोल-डीजल लेने पर अब 0.75 प्रतिशत कैशबैक उपभोक्त को नहीं मिलेगा। नियम लागू होने से पहले ही एसबीआई अपने ग्राहकों को मैसेज भेजकर बता रहा है कि वह 1 अक्टूबर 2019 से इसे बंद करने जा रहा है।
12 ट्रांजेक्शन फ्री की सुविधा
एसबीआइ बैंक अपने मेट्रो सिटी ग्राहकों को 10 और अन्य शहरों के लिए 12 फ्री ट्रांजेक्शन की सुविधा देगा। इसी के साथ एसबीआइ निर्धारित मासिक औसत जमा राशि नहीं रखने पर जुर्माने में 80 प्रतिशत तक की कमी करेगा।
पेंशन पॉलिसी में बदलाव

1 अक्टूबर 2019 से मोदी सरकार केंद्रीय कर्मचारियों और रक्षा विभाग से जुड़े कर्मियों के लिए पेंशन पॉलिसी में बदलाव करने जा रही है। नए नियम के तहत अगर किसी कर्मचारी की सर्विस को 7 साल पूरे हो गए हैं और उसकी मृत्यु हो जाती है तो उसके परिजनों को बढ़े हुए पेंशन का फायदा मिलेगा।
होटल में एक हजार तक कोई टैक्स नहीं
अब होटल में 7500 रुपए तक के किराए वाले कमरों पर जीएटी 12 फीसदी होगा। एक हजार तक कोई टैक्स नहीं होगा। वहीं कॉरपोरेट टैक्स 30 प्रतिशत से घटकर 22 प्रतिशत हो जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो