कोरोना काल में नए वाहन कम खरीदे गए, लाइसेंस अधिक बनवाए
जयपुरPublished: Nov 08, 2021 05:57:44 pm
लाइसेंस बनाने में जयपुर पहले नंबर पर


new car for administration
जयपुर। कोरोना की पहली लहर के दौरान साल 2020-21 में नए वाहन अपेक्षाकृत कम खरीदे गए मगर लाइसेंस पिछले वर्षों की तुलना में अधिक बनवाए गए। साल 2020-21 में पिछले साल की तुलना में करीब 74 हजार लोगों ने अधिक लाइसेंस बनवाए। जबकि, नए वाहन पिछले साल की तुलना में 35 फीसदी कम यानी की 5.25 लाख कम खरीदे गए। परिवहन विभाग ने इसका कारण कोविड और लॉकडाउन ही बताया। जबकि लॉकडाउन के दौरान आरटीओ व डीटीओ कार्यालय भी बंद रहे थे और लाइसेंस नहीं बनाए गए थे।