scriptबुलेट और पांच लाख के लिए जबरदस्ती विवाहिता को पिलाया जहर, उपचार के दौरान मौत | Newly marriage woman killed for dowry in rajasthan hanumangarh | Patrika News

बुलेट और पांच लाख के लिए जबरदस्ती विवाहिता को पिलाया जहर, उपचार के दौरान मौत

locationजयपुरPublished: Jun 22, 2019 05:34:31 pm

Submitted by:

neha soni

परिजनों ने लगाया दहेज के लिए जहर देकर बेटी को मारने का आरोप
परिजनों व ग्रामीणों ने थाने आकर की प्रभावी कार्रवाई की मांग

जयपुर/हनुमानगढ़।

हनुमानगढ़ के संगरिया शादी में दिए दहेज से नाराज ससुराल पक्ष ने एक बुलेट मोटरसाइकिल व पांच लाख रुपए नकदी की खातिर कथित रुप से अपनी बहू को बल पूर्वक कीटनाशक जहर देकर मार दिया। घटना उप तहसील गांव ढाबां की है। पुलिस ने मृतका के पिता की रिपोर्ट पर धारा 304 बी एवं 498 ए के तहत शनिवार दोपहर उसके पति, बहनोई, सास-ससुर के खिलाफ मामला दर्ज किया है। उप निरीक्षक रचना बिश्रोई के नेतृत्व में पुलिस टीम ने राजकीय हस्पताल में पोस्टमॉर्ट्म के बाद मृतका कुलविंद्रकौर का शव परिजनों को सौंप दिया। जिसका गमगीन माहौल में गांव सूरेवाला में अंतिम संस्कार हुआ।
 woman killed for <a  href=
dowry in rajasthan hanumangarh” src=”https://new-img.patrika.com/upload/2019/06/22/hanumanhr_3_4742337-m.jpg”>परिजनों व ग्रामीणों ने थाने आकर की प्रभावी कार्रवाई की मांग


इस मौके पर भारी तादाद में ग्रामीण व गणमान्य लोगों ने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने की मांग की। प्रकरण की जांच डीएसपी नरपत चंद कर रहे हैं। दहेज की बलि चढ़ गई बेटी रोही 3 एसआरडब्ल्यू थेडख़ोडा (सूरेवाला) पुलिस थाना टिब्बी गांव निवासी लखविन्द्रसिंह पुत्र जोगिन्द्रसिंह जटसिख ने पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया कि उसकी दो लड़कियों की शादी 2 अक्टूबर 2017 को एक ही घर में हुई थी। वीरपालकौर की शादी सतविंद्रसिंह व कुुलविंद्रकौर की देवेंद्रसिंह पुत्र निरपालसिंह जटसिख निवासी गांव ढ़ाबा के साथ गांव 3 एसआरडब्ल्यू थैड खोडा (सूरेवाला) में सिख रीति रिवाज से की गई।
 <a  href=
Woman killed for dowry in rajasthan hanumangarh” src=”https://new-img.patrika.com/upload/2019/06/22/hanumanhr_4_4742337-m.jpg”>बुलेट बाइक व पांच लाख रुपए नकदी के लिए मारपीट

उसने अपनी हैसियत से बढ़कर करीब 30 लाख रुपए शादी में खर्च किए। नकदी के साथ घरेलू सामान भी दिए। लेकिन शादी के बाद से ही जंवाई सतविंद्रसिंह व देवेंद्रसिंह, सास केवलकौर व ससुर निरपालसिंह दहेज के लिए दोनों बेटियों को प्रताडि़त कर मारपीट करते। बुलेट बाइक व पांच लाख रुपए नकदी लाने की बारबांर मांग करते। इस बाबत कई पंचायतें हुई, पर वे नहीं माने। मारपीट के अलावा दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर जान से मारने की धमकियां देते। आरोप है कि कुछ समय पूर्व प्रसूता बड़ी बेटी वीरपालकौर का इलाज नहीं करवाने से लड़का मर गया। तब भी पंचायतें हुई लेकिन बात नहीं बनी, मांग यथावत रही। अब दूसरी बेटी कुलविंद्रकौर को सिरसा हस्पताल में लड़की पैदा हुई तो वहां हस्पताल में जाने पर उनके साथ गाली-गलौज की।
 woman killed for dowry in rajasthan hanumangarh
जबरन मुंह में डाला जहर


अपनी मांग यथावत रखते हुए अभद्र व्यवहार किया। करीब 10-12 दिन पहले गांव ढ़ाबां में कुलविंद्र को लेकर आए। आरोप लगाया कि उनकी बेटियों के गांव आते ही आरोपियों ने फिर से दोनों से मारपीट करते हुए दहेज की मांग की। 18 जून दोपहर करीब एक बजे बेटी कुलविन्द्रकौर ने बताया कि उसे उसके पति सहित चारों ने मिलकर पकड़ लिया। उन्होंने उसे मारने की नीयत से मुंह में बलपूर्वक जहर डाल दिया है। वह अपनी पत्नी के साथ श्रीगंगानगर हस्पताल पहुंचा। जहां से लुधियाना हस्पताल गए लेकिन वहां उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। अब वे अपनी मृत बेटी की लाश संगरिया हस्पताल लाए हैं। मृतका के पिता ने आरोप लगाया कि चारों आरोपियों ने एक राय होकर शादी में दिए दहेज से नाराज होकर एक बुलेट मोटरसाइकिल व पांच लाख रुपए नकदी की खातिर उसकी बेटी कुलविन्द्रकौर को बलपूर्वक जहर देकर मार दिया। इस तरह से उसकी बेटी दहेज की बलि चढ़ गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो