scriptनए साल में जुलाई तक 60 से ज्यादा शुभ कार्यों के मुहूर्त | news devuthni ekadashi jaipur | Patrika News

नए साल में जुलाई तक 60 से ज्यादा शुभ कार्यों के मुहूर्त

locationजयपुरPublished: Nov 12, 2018 09:08:35 pm

Submitted by:

Harshit Jain

-19 नवंबर को उठेंगे देव, देवउठनी एकादशी से मांगलिक कार्यों की होगी शुरुआत
 

जयपुर. 19 नवंबर को अस्त गुरु में देव उठेंगे। कार्तिक शुक्ल एकादशी देवउठनी एकादशी को अबूझ सावा होने से इस दिन शादी समारोह और मांगलिक कार्यों की धूम रहेगी। वहीं इस दिन तुलसी विवाह भी होगा। उत्तरा भाद्र और रेवती नक्षत्र के साथ मीन राशि में चन्द्रमा रहेगा। नवंबर(19) और दिसंबर(12,13) की बात की जाए तो इनमें तीन सावे हैं। इसके बाद अगले साल 15 जनवरी को पहला सावा होगा। जनवरी से लेकर जुलाई तक 60 सावे रहेंगे। बंशीधर पंचाग के निर्माता पं.दामोदर प्रसाद शर्मा ने बताया कि 14 नवंबर को गुरु तारा सुबह 10.50 बजे पश्चिम दिशा में अस्त होगा। इसके बाद 9 दिसंबर को शाम 4.30 बजे गुरु तारा पूर्व दिशा में उदय होगा। गुरु तारा उदय होने के बाद 12 दिसंबर को आठ रेखा और 13 दिसंबर को दस रेखा सावा है। नए साल में सर्वश्रेष्ठ अबूझ सावा बसंत पंचमी 10 फरवरी, अक्षय तृतीया 7 मई, पीपल पूर्णिमा 18 मई, गंगा दशमी 12 जून और भड़लिया नवमी 10 जुलाई को है।
16 दिसंबर से लगा जाएगा मलमास
16 दिसंबर को सुबह 9.09 बजे सूर्य के धनु राशि में प्रवेश करने के साथ मलमास शुरू हो जाएगा। जिससे वैवाहिक और मांगलिक कार्य नहीं होंगे। वहीं नए साल 2019 में 14 जनवरी को सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करने के साथ ही मलमास खत्म होगा। 15 जनवरी से फिर से मांगलिक और वैवाहिक कार्य शुरू हो जाएंगे।
नए साल में जुलाई तक विवाह के श्रेष्ठ लग्न
जनवरी-15, 17, 18, 22, 23, 25, 26, 27,29
फरवरी-6, 8,9,10,19,21,22
मार्च-2,3,8,9,10, 12
अप्रैल-15,16, 17,18,19,22,26,27,28
मई-12,13, 14,17,18,19, 23,24,28,29,30,31
जून-8,9,10,12,16,21,22,24,25,27
जुलाई-6,7, 8,9, 10,11

तुलसी जी का होगा विवाह
19 नवंबर को एकादशी के दिन कार्तिक स्नान करने वाले श्रद्धालु दीपदान करेंगे। वहीं शाम को व्रतार्थी पूजन करेंगे। इस दिन तुलसी प्रभु सालिगराम विवाह की परंपरा भी है। मान्यता है कि इस दिन भगवान विष्णु की शादी तुलसी जी के साथ हुई थी। लोगों को इस दिन तुलसी की पूजन भी करनी चाहिए। पूजन का श्रेष्ठ मुहूर्त शाम 5.31 बजे से 7 बजे तक है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो