scriptएक जुलाई को हज की पहली उडान | news haz 2019 khura | Patrika News

एक जुलाई को हज की पहली उडान

locationजयपुरPublished: Jan 15, 2019 09:07:45 pm

Submitted by:

Harshit Jain

—4535 हाजियों का पहली लॉटरी में हुआ चयन

1234

एक जुलाई को हज की पहली उडान

जयपुर. हज यात्रा-2019 का कुर्रा(लॉटरी) मंगलवार को सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में खोली गई। इस दौरान अल्पसंख्यक मामलात विभाग के मंत्री सालेह मोहम्मद, राजस्थान स्टेट हज कमेटी के अध्यक्ष अमीन पठान सहित राजस्थान मुस्लिम वक्फ बोर्ड, अल्पसंख्यक आयोग, हज से संबंधित संस्थाओं के अधिकारी और विशिष्ट लोग मौजूद रहे। प्रदेश में पहली बार राज्य से 4535 हज आवेदकों का चयन कुर्र्रा के जरिए किया गया। इस बार 10749 आवेदकों ने आवेदन पत्र भरे। जिसमें 5327 पुरुष, 5419 महिला समेत तीन बच्चे शामिल हैं। देश से कुल 125025 हज यात्रियों को हज कमेटी ऑफ इंडिया मुंबई ने हज करवाने की अनुमति दी है।

प्रदेश को कुल 5264 सीटें आवंटित की गई। आवंटित सीटों में रिजर्व केटेगरी ए में 70 साल से अधिक उम्र के 703 आवेदक और बिना मेहरम की महिलाओं की 26 सीटें अर्थात कुल 729 सीटें रिजर्व सीटों को छोड़कर शेष 4535 सीटों के लिए कुर्रा खोला है। वहीं शेष आवेदकों को प्रतीक्षा सूची क्रमांक आवंटित किए गए। एक जुलाई से 14 अगस्त तक हज के लिए सांगानेर एयरपोर्ट टर्मिनल एक से उड़ान रवाना होगी। राजस्थान स्टेट हज कमेटी के अधिशासी अधिकारी डॉ.महमूद अली खान ने बताया कि राज्य को आवंटित सीटों के आधार पर जिलों की मुस्लिम आबादी के आधार पर जिलेवार बांटा गया। अलवर, बाड़मेर, भरतपुर, चुरू, धोलपुर, जैसलमेर, जालौर, झुंझुनू, सीकर और गंगानगर जिलों के सभी आवेदकों का चयन हज यात्रा के लिए हो गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो