scriptजैन समाज ने जयपुर में 2, राज्य में 25 सीटें मांगीं | news jain samaj chunav raj vidhansabha demand seat | Patrika News

जैन समाज ने जयपुर में 2, राज्य में 25 सीटें मांगीं

locationजयपुरPublished: Oct 26, 2018 11:26:39 pm

Submitted by:

Harshit Jain

-सांगानेर, किशनपोल, मालवीयनगर जैन बहुल क्षेत्र

jaipur

जैन समाज ने जयपुर में 2, राज्य में 25 सीटें मांगीं

जयपुर. जैन समाज ने भाजपा-कांग्रेस के समक्ष विधानसभा चुनाव में जयपुर में 2 और राज्य में 25 सीटों पर समाज के लोगों को टिकट देने की मांग रखी है। यहां शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत में राजस्थान जैन समाज के पदाधिकारियों ने कहा कि जयपुर में सांगानेर, किशनपोल, मालवीयनगर जैन बहुल क्षेत्र हैं। अन्य जिलों में भी समाज की आबादी काफी है। इसके बावजूद सियासी दल अनदेखी कर रहे हैं। अध्यक्ष कमलबाबू जैन ने कहा कि आयोग-बोर्ड या अकादमी में उचित प्रतिनिधित्त्व नहीं मिल रहा। महामंत्री प्रदीप जैन ने कहा कि जयपुर, कोटा, उदयपुर, अजमेर, टोंक, जोधपुर और अन्य जिलों में समाज की आबादी है। आगामी दिनों में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल सैनी, कांग्रेस आलाकामान में सचिन पायलट, अशोक गहलोत सहित अन्य पदाधिकारियों से मिलकर ज्ञापन भी सौंपा जाएगा। इस दौरान वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक जैन, उपाध्यक्ष मुकेश सोगाणी, मंत्री योगेश कुमार, कार्यकारिणी सदस्य महेश काला, विनोद जैन भी उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो