जयपुर

अपराध का दूसरा नाम किरोड़ीलाल मीणा- ओमप्रकाश हुड़ला

-किरोड़ी उम्र में बड़े लेकिन सोच में छोटे, इन चार सवालों का जवाब दे किरोड़ी

जयपुरNov 18, 2018 / 04:01 pm

Harshit Jain

अपराध का दूसरा नाम किरोड़ीलाल मीणा- ओमप्रकाश हुड़ला

जयपुर. विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी में टिकट की सूची सामने आते ही पार्टी नेताओं के टिकट कटने से बगावत के सुर तेज हो रहे हैं। कोई पार्टी से किनारा कर रहा है तो कोई एक दूसरे पर आरोप लगाता हुआ दिख रहा है। रविवार को संसदीय सचिव और हुड़़ला से विधायक रहे ओपी हुड़ला ने बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल सैनी को अपना इस्तीफा सौंप दिया। हुड़ला ने दोपहर एक बजे पिंकसिटी प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता आयोजित कर कई गंभीर आरोप किरोड़ीलाल मीणा पर लगाए। सोमवार को सुबह 10 बजे एसडीएम कार्यालय में जाकर हुड़ला अपना पर्चा दाखिल करेंगे। वहीं 9 बजे मंडावर रोड पर सभी कार्यकर्ता इकट्टा होकर रणनीति तय करेंगे। हुड़ला ने कहा कि किरोड़ीलाल मीणा के भतीजे राजेन्द्र मीणा के खिलाफ चुनाव लडूंगा। वहीं आगे नाता जोडऩे के लिए जल्द घोषणा करुंगा। गौरतलब है कि महुआ में कांग्रेस पार्टी ने अपना प्रत्याशी घोषित नहीं किया है।
किरोड़ी उम्र में बड़े लेकिन सोच में छोटे
2013 में विधायक के पद पर चुना गया। किरोड़ीलाल मीणा ने पार्टी के आलाकामान के समक्ष मेरे लिए टिकट नहीं देने की बात कही और कहा कि यदि पार्टी उन्हें टिकट देती है तो वह खुद भी बीजेपी छोड़ देंगे, इसलिए पार्टी ने किरोड़ीलाल का साथ दिया। इन्होने समाज को बेचने का काम किया है, परिवार में तीन टिकट ले लिए। पहले के काम को किरोड़ीलाल भूल गए। मुझे किरोड़ीलाल से माफी मांगने के लिए भी कहा गया। वह उम्र में बड़े हैं लेकिन सोच में छोटे। इच्छा थी उनके खिलाफ चुनाव लडऩे की। अमित शाह के सर्वे में पहले नंबर पर था, प्रदेश के सर्वे में तीन नंबर पर था। बूथ मैनेजमेंट के साथ मेरे काम सराहनीय थे। जनता के लिए नवाचार करने का काम किया है।
इन चार सवालों का जवाब दे किरोड़ी
डॉ.किरोड़ीलाल मीणा के कहने से मेरा टिकट काटा गया है। मीणा खुद जवाब दे कि दामोदर लाल गुप्ता की 5 बीघा जमीन पर सरकारी हेलीपेड क्यों बना दिया। जयलाल बैरवा की खसरा नं.16 पर जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया। महंत किशोरपुरी की जमीन पर कब्जा, सवाईमाधोपुर सीमेंट फैक्ट्री का मुआवजा क्यों नहीं मिला और न ही यह चालू हो सकी।
मुख्यमंत्री के सामने मजबूरियां हो सकती है
मुख्यमंत्री के समक्ष केन्द्र की मजबूरियां हो सकती है। किरोड़ीलाल के आज बोल बदल गए हैं, उन्हें अंदाजा नहीं है। आने वाले चुनाव में जब मीणा समाज उनके विपरित वोट डालेगा, तब सब साफ हो जाएगा। उन्होंने गुंडा राज को बढ़ावा दिया है। किरोड़ीलाल मीणा के आने के बाद दौसा में दो साल में अपराध का ग्राफ बढ़ गया है। मीणा समाज के नेताओं को हमेशा नष्ट और भ्रष्ट करने का काम किया है।

पार्टी अच्छी है, लोग भी अच्छे थे
पार्टी नेतृत्व ने हमेशा कहा था कि मैं महुआ से चुनाव लडऩे की बात कही थी। लेकिन ऐसा नहीं हो सका। पार्टी अच्छी है, लोग अच्छे हैं बहुत पीड़ा हो रही है। गरीब की बद्दूआ किरोड़ी को जरूर लगेगी। कार्यकर्ताओ के सामने संकल्प लिया है कि चुनाव परिणाम तक जूते, चप्पल नहीं पहनूंगा। अपने आप को कष्ट देना है। मुझसे गलती कहां हुई है। किरोड़ीलाल मीणा के कहने पर पार्टी से निकाला गया हूं।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.