जयपुर

वक्फ बोर्ड अतिक्रमण मुक्त दुकानों का करेगा आक्शन

जयपुरFeb 07, 2020 / 08:56 pm

Harshit Jain

वक्फ बोर्ड ​अतिक्रमण मुक्त दुकानों का करेगा आक्शन


—अगले महीने से बच्चों की तालीम के लिए शुरू होगी कोचिंग
जयपुर. प्रदेश में सुस्त पड़े राज्य वक्फ बोर्ड को नया अध्यक्ष मिलने के बाद विकास कार्यों में गति देखने को मिल रही है। अब बोर्ड कौम की तालीम के लिए अगले महीने से नई पहल करने जा रहा है। इसके लिए बोर्ड निजी कोचिंग संस्थानों से विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए एमओयू की प्रक्रिया को शुरू किया है। जिसमें मामूली शुल्क पर पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर अल्पसंख्यक युवाओं को कोचिंग मुहैया करवाई जाएगी, ताकि बच्चे आगे बढ़ सके। अध्यक्ष खानू खां बुधवाली ने बताया कि इसके लिए जयपुर सहित अन्य जिलों में कोचिंग संस्थान संचालकों से बातचीत की गई है। वहीं ज्योति नगर स्थित बोर्ड भवन में सर्वधर्म समाज के बच्चों को को नि:शुल्क कोचिंग की सुविधा दी जाएगी। यहीं परिसर में लाइब्रेरी की सौगात भी बच्चों को जल्द मिलेगी। 15 फरवरी से ट्रायल के बाद यहां यह सुविधा शुरू होने की उम्मीद है।
दुकानों को होगा आक्शन
बोर्ड की संपत्तियों को अतिक्रमण से मुक्त होने के बाद दुकानों आदि को अब बोर्ड आवासन मंडल की तर्ज पर आक्शन करेगा। जयपुर में अब तक 15 से ज्यादा दुकानों को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया है। आक्शन के लिए योजना बनाई गई है। प्रदेशभर में इसी तरह प्रक्रिया को अपनाया जाएगा। ताकि बोर्ड के आय में इजाफा हो सके। आने वाल राशि से विकास कार्यों को गति मिल सके। राजधान में बालक और बालिकाओं के लिए छात्रावास बनाने के लिए रणनीति तय की गई है। आगामी दिनों में
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.