scriptnexa nevergreen fraud case | नेक्सा नेवरग्रीन महाठगी मामला, हाईकोर्ट में अब दो सप्ताह बाद होगी सुनवाई | Patrika News

नेक्सा नेवरग्रीन महाठगी मामला, हाईकोर्ट में अब दो सप्ताह बाद होगी सुनवाई

locationजयपुरPublished: May 12, 2023 10:53:22 pm

Submitted by:

Manish Chaturvedi

नेक्सा नेवरग्रीन महाठगी मामले में शुक्रवार को राजस्थान हाईकोर्ट में सुनवाई हुई।

1_4.jpg

जयपुर। नेक्सा नेवरग्रीन महाठगी मामले में शुक्रवार को राजस्थान हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। कंपनी के डायरेक्टर रणवीर बिजारणीया व अन्य की जमानत याचिकाओ पर हाईकोर्ट सुनवाई हुई। बहरहाल महाठगी मामले में कोर्ट की ओर से किसी को राहत नहीं मिली है। अब हाईकोर्ट दो सप्ताह बाद मामले में सुनवाई करेगा।
पीड़ित पक्षकार सत्यवीर सिंह की ओर से अधिवक्ता हितेष बागड़ी में मामले की पैरवी करते हुए न्यायालय को बताया कि ये 27 सौ करोड़ की महाठागी का मामला है। 200 से अधिक पूरे भारत में एफआईआर दर्ज है। आम जनता की खून पसीने की कमाई को जनता को झूठे वादे करके और केंद्रीय सरकार का प्रोजेक्ट बता कर सभी दोषियों ने मिलकर पूरी वारदात को अंजाम दिया है। फिलहाल जेल में बन्द है। न्यायाधीश भुवन गोयल की अदालत ने मामले में 2 सप्ताह बाद सुनवाई की आदेश दिए। कोर्ट ने कहा कि जिन मामलों में न्यायालय में चालान पेश नहीं हुआ है। उन मामलों में चालान पेश किए जाएं। अब दो सप्ताह बाद इस केस की सुनवाई होगी।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.