scriptनिगम ने आमजन को कोरोना के प्रति किया जागरूक | Nigam launches COVID-19 awareness campaign in slum area | Patrika News

निगम ने आमजन को कोरोना के प्रति किया जागरूक

locationजयपुरPublished: Oct 24, 2020 01:08:00 pm

Submitted by:

SAVITA VYAS

कच्ची बस्ती में मास्क लगाने के लिए की समझाइश

निगम ने आमजन को कोरोना के प्रति किया जागरूक

निगम ने आमजन को कोरोना के प्रति किया जागरूक


जयपुर। कोरोना के विरुद्ध राज्य सरकार के जनआंदोलन अभियान के तहत जयपुर नगर निगम की ओर से आज जन जागरूकता अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियां आयोजित हुई। इस दौरान बनीपार्क स्थित सूत मिल कच्ची बस्ती में नगर निगम ग्रेटर आयुक्त दिनेश कुमार यादव ने आमजन से समझाइश कर मास्क लगाने की अपील की और मास्क वितरित किए। गौरतलब है कि आमजन को कोरोना के प्रति जागरूक करने के लिए अलग-अलग नवाचार कर रहा है। इसमें व्यापार मंडल से लेकर आमजन से संपर्क किया जा रहा है। इस दौरान ‘नो मास्क, नो एंट्री’ अभियान को भी चलाया जा रहा है। साथ ही शहरभर में मास्क वितरण किया जा रहा है।
मास्क लगाना जरूरी

आयुक्त ने कहा कि कोरोना की वेक्सीन नहीं आ जाती है, तब तक मास्क लगाना जरूरी है। इसके अलावा त्योहारी सीजन में भीड़भाड़ में न जाने की अपील आमजन से की गई। सामाजिक दूरी की पालना, बार-बार हाथ धोने के बारे में आमजन को बताया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो