पहली बार जयपुर में सजा नाइट बाजार, शहर भर से पहुंचे लोग
जयपुरPublished: Sep 26, 2022 11:11:56 pm
नाइट बाजार का पहला दिन: रंगबिरंगी लाइट और सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने मोहा मन


पहली बार जयपुर में सजा नाइट बाजार, शहर भर से पहुंचे लोग
जयपुर. लम्बे इंतजार के बाद सोमवार को जलमहल की पाल पर डेमो के तौर पर नाइट बाजार की शुरुआत हुई। पहले दिन शहरभर से लोग पहुंचे। कुछ विदेशी सैलानी भी नाइट बाजार देखने पहुंचे। यहां लगीं 150 दुकानों को एक एककर सभी ने देखा और पसंद की वस्तुएं खरीदीं।