scriptकोरोना से निपटने के लिए नाइट कर्फ्यू का निर्णय बरकरार | night curfew decision to deal with Corona remains intact | Patrika News

कोरोना से निपटने के लिए नाइट कर्फ्यू का निर्णय बरकरार

locationजयपुरPublished: Jan 17, 2021 08:33:08 pm

Submitted by:

Ashish

राज्य में कोरोनावायरस का टीकाकरण ( Coronavirus vaccination ) शुरू हो गया है लेकिन अभी तक सभी का टीकाकरण होने में समय लगने के कारण कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए राज्य सरकार ( state government ) सख्ती के मूड में नजर आ रही है। यही

night curfew decision to deal with Corona remains intact

कोरोना से निपटने के लिए नाइट कर्फ्यू का निर्णय बरकरार

जयपुर

राज्य में कोरोनावायरस का टीकाकरण ( Coronavirus vaccination ) शुरू हो गया है लेकिन अभी तक सभी का टीकाकरण होने में समय लगने के कारण कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए राज्य सरकार ( state government ) सख्ती के मूड में नजर आ रही है। यही वजह है कि राज्य के 13 जिलों में नाइट कर्फ्यू को आगामी आदेशों तक बरकरार रखा गया है। दीपावली के नजदीक कोरोनावायरस में बढ़ोतरी होने पर राज्य सरकार ने नाइट कर्फ्यू को बढ़ा दिया था और अब गृह विभाग ने एक बार फिर से आदेश जारी करके इन 13 जिलों के नगरीय क्षेत्रों में नाइट कर्फ्यू की अवधि को आगामी आदेशों तक बना दिया है। जयपुर में व्यापारियों की ओर से लगातार मांग की जा रही है कि नाइट कर्फ्यू की अवधि में शाम के समय में छूट दी जाए ताकि व्यापार को सहारा मिल सके लेकिन राज्य सरकार की ओर से अभी तक नाइट कर्फ्यू में किसी तरह की कोई ढील नहीं दी गई है।
आपको बता दें कि राज्य के गृह विभाग ने हाल ही में एक आदेश जारी करके अपनी 2 जनवरी की गाइडलाइन की अवधि आगामी आदेश तक बढ़ा दी है। इसके तहत जयपुर समेत राज्य के 13 जिलों की नगरीय सीमा में रात आठ बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू आगामी आदेश तक जारी रहेगा। इस गाइडलाइन के मुताबिक बाजार और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को शाम 7 बजे तक बंद करने के निर्देश दिए गए थे। गृह विभाग ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए निगरानी, नियंत्रण और सावधानी के लिए यह गाइडलाइन जारी की थी। शुक्रवार को जारी आदेश के मुताबिक राज्य में स्कूल और उच्च शिक्षण संस्थानों के साथ ही निजी स्कूल, कोचिंग संस्थानों, मेडिकल, डेंटल, नर्सिंग और पैरामेडिकल कॉलेज खोलने के लिए 6 जनवरी को जारी किए गए दिशा निर्देश यथावत रहेंगे। गृह विभाग के आदेश से राज्य के जयपुर, कोटा, जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर, अजमेर, अलवर, भीलवाड़ा, नागौर, पाली, टोंक, सीकर और श्रीगंगानगर में नाइट कर्फ्यू आगामी आदेश तक जारी रहेगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो