scriptव्यापार को पटरी पर लाने के लिए सरकार हटाए रात्रि कर्फ्यू-सराफ | Night Curfew In Jaipur Kalicharan Saraf Demand Cm ashok Gehlot | Patrika News

व्यापार को पटरी पर लाने के लिए सरकार हटाए रात्रि कर्फ्यू-सराफ

locationजयपुरPublished: Jan 12, 2021 07:49:14 pm

Submitted by:

Umesh Sharma

पूर्व मंत्री एवं विधायक कालीचरण सराफ ने संक्रमण के मामलों में लगातार हो रही कमी तथा कोविड 19 की निरन्तर सामान्य होती परिस्थितियों को देखते हुए राज्य सरकार से शहर से रात्रिकालीन कर्फ्यू हटाने की मांग की है।

व्यापार को पटरी पर लाने के लिए सरकार हटाए रात्रि कर्फ्यू-सराफ

व्यापार को पटरी पर लाने के लिए सरकार हटाए रात्रि कर्फ्यू-सराफ

जयपुर।

पूर्व मंत्री एवं विधायक कालीचरण सराफ ने संक्रमण के मामलों में लगातार हो रही कमी तथा कोविड 19 की निरन्तर सामान्य होती परिस्थितियों को देखते हुए राज्य सरकार से शहर से रात्रिकालीन कर्फ्यू हटाने की मांग की है।
सराफ ने कहा कि कोरोनाकाल में लॉकडाउन के चलते लगभग छह माह तक काम धंधे बंद होने से व्यापारी एवं मजदूर वर्ग सबसे अधिक प्रभावित हुआ है। लॉकडाउन हटने के बाद काम धंधों में अभी भी पहले की तरह सामान्य स्थिति नहीं आ पाई है। इस कारण पिछले दस महीनों से छोटे बड़े सभी तरह के उद्यमी, व्यापारी एवं मजदूर वर्ग भारी आर्थिक संकट से जूझ रहा है। ऐसे में रात्रि कर्फ्यू से व्यापार पर पड़ते प्रतिकूल प्रभाव ने इन लोगों के संकट को और बढ़ा दिया है। शाम 6 से रात 10 बजे तक दुकानदारी का सबसे अनुकूल समय होता है, क्योंकि लोग अपने ऑफिस या दफ्तर से आकर खरीदारी के लिए बाजार में आते हैं, लेकिन 6 बजे दुकानें बंद होने कारण असुविधा होने से लोग बाजारों में आते ही नहीं हैं।
उन्होंने कहा कि कुछ राज्यों ने संक्रमण की वर्तमान स्थिति को देखते हुए रात्रि कर्फ्यू को पूर्णतया हटा लिया है और कुछ राज्यों ने समय बदल कर रात्रि 11 बजे से सुबह 6 बजे तक कर दिया है, लेकिन जयपुर में कर्फ्यू का समय शाम 7 सुबह 6 बजे होने से व्यापार बहुत ज्यादा प्रभावित हो रहा है और इससे व्यापारी वर्ग काफी परेशान है। जयपुर व्यापार महासंघ ने भी मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर रात्रिकालीन कर्फ्यू हटाने की मांग की है, लेकिन सरकार ने अभी तक उनकी मांग पर कोई निर्णय नहीं किया है। इसलिए सरकार कर्फ्यू का समय रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक करे, जिससे शहर के छोटे-बड़े व्यापारियों, रेहड़ी, पटरी वालों का काम धंधा पटरी पर लौट सके।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो