Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीएम मोदी के आने से पहले राजस्थान को केंद्र से मिली बड़ी सौगात, इन जिलों में खुलेंगे 9 नए केंद्रीय विद्यालय

Rajasthan News: मोदी सरकार की कैबिनेट ने देशभर में 85 नए केंद्रीय विद्यालयों को मंजूरी दी है। इसमें राजस्थान के नौ विद्यालय शामिल हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
Modi cabinet
Play video

जयपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 दिसंबर को राजस्थान आ रहे हैं। वे राजधानी जयपुर में राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट का उद्घाटन करेंगे। अच्छी बात ये है कि पीएम मोदी के आने से पहले राजस्थान को केंद्र से बड़ी सौगात मिली है।

दरअसल, मोदी सरकार की कैबिनेट ने देशभर में 85 नए केंद्रीय विद्यालयों को मंजूरी दी है। इसमें राजस्थान के नौ विद्यालय शामिल हैं। राजस्थान में वर्तमान में 73 केंद्रीय विद्यालय संचालित किए जा रहे है। नौ नए विद्यालय खुलने के बाद राजस्थान में केंद्रीय विद्यालयों की संख्या 82 हो जाएगी।

इन राज्यों में खुलेंगे नए केंद्रीय स्कूल

राजस्थान में एएफएस फलौदी (जोधपुर), बीएसएफ सतराना, बीएसएफ श्रीकरणपुर (श्रीगंगानगर), हिंडौन सिटी (करौली), मेड़ता सिटी (नागौर), राजसमंद, राजगढ़ (अलवर), भीम (राजसमंद), महवा (दौसा) में नए केंद्रीय विद्यालयों की मंजूरी मिली है।

यह भी पढ़ें: राजस्थान में शीतलहर ने लुढ़काया पारा, बढ़ी सर्दी, माउंट आबू रहा सबसे ठंडा


यह भी पढ़ें: भजनलाल सरकार पेश करेगी एक साल का लेखा-जोखा, नई भर्तियों की मिलेगी सौगात