scriptनिर्भया स्क्वॉड ने स्थापना दिवस पर निकाला फ्लैग मार्च | Nirbhaya Squad Launches Flag March on Foundation Day | Patrika News

निर्भया स्क्वॉड ने स्थापना दिवस पर निकाला फ्लैग मार्च

locationजयपुरPublished: Sep 24, 2020 09:42:53 pm

Submitted by:

Lalit Tiwari

जागरूकता अभियान के तहत निकाला फ्लैग मार्च

Sakinaka Rape Case: Mumbai Police orders Nirbhaya Squad at every Police Station (Demo Pic)

Sakinaka Rape Case: Mumbai Police orders Nirbhaya Squad at every Police Station (Demo Pic)

पुलिस कमिश्नरेट की निर्भया स्क्वॉड टीम ने अपने स्थापना दिवस पर कोरोना संक्रमण से बचाव एवं धारा 144 की पालना के लिए जागरूकता अभियान के तहत फ्लैग मार्च निकालकर आमजन को जागरूक किया। निर्भया स्क्वॉड टीम का सहयोग करने के लिए जयपुर वासियों का आभार जताया।
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त एवं निर्भया स्क्वॉड टीम की नोडल अधिकारी सुनीता मीना के नेतृत्व में लगभग 50 मोटरसाइकिलों पर सवार 100 महिला पुलिस कर्मियों ने जयपुर शहर के परकोटा क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया।यह फ्लैग मार्च एस एम एस स्टेडियम के सामने अमर जवान ज्योति से रवाना होकर सचिवालय, स्टेच्यू सर्किल, पांचबत्ती, अजमेरी गेट, छोटी चौपड़, बड़ी चोपड़, सुभाषचोक, जोरावरसिंह गेट, गलताग गेट, सूरज पोल, रामगंज चौपड़, बड़ी
चौपड़, जौहरी बाजार, सांगानेरी गेट, रामनिवास बाग, अल्बर्ट हाल होते हुए कमिश्नरेट पहुंचा। सभी महिला पुलिसकर्मि यों ने कोरोना से बचाव के लिए हाथों में श्लोगन लिखी पटि्टकाओं पर जागरूकता का संदेश दिया। निर्भया टीम ने अमर जवान ज्योति पर देश की सेवा करने की शपथ ली।अमर जवान ज्योति पर पुष्प अर्पित कर शहीदों का श्रद्धांजलि दी। फ्लैग मार्च मे पुलिस उपनिरीक्षक सुनीता चौधरी शामिल थी।
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ने बताया कि पिछले वर्ष 24 सितम्बर 2019 को महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुये इस टीम का गठन किया गया था। इस टीम ने महिला सुरक्षा के लिए जयपुर के कई स्कूलों एवं कॉलेजो की छात्राओं को प्रषिक्षण देकर आत्मरक्षा के गुर सिखाये और उनका मनोबल बढ़ाया। इसी प्रकार इस टीम ने कोरोना काल में बच्चों,
गर्भवती महिलाओं, वृद्वों के हाल चाल पूछने एवं जरूरतमंदो की आवश्यक मदद करने का कार्य किया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो