क्रिसमस पर निर्भया स्क्वाड टीम ने दिया जागरूकता का संदेश
चर्च में कोरोना से बचाव के लिए प्रार्थना

पुलिस कमिश्नरेट की निर्भया स्क्वाड टीम ने क्रिसमस के अवसर पर सेंट एंड्रयूज चर्ज चांदपोल से अन्य चर्च में कोरोना बचाव के लिए प्रार्थना की। इसके बाद कोरोना बचाव के लिए मास्क और सोश्यल डिस्टेंसिंग की पालना का संदेश देते हुए सांता परेड व फ्लैग मार्च निकाला।
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त सुनीता मीणा के नेतृत्व में निर्भया स्क्वाड टीम ने मुख्य स्थलों के साथ ग्रामीण, कच्ची बस्तियों में रहने वाले बच्चों को गिफ्ट व चॉकलेट वितरित की। महिलाओं और बुजुर्गों को कानून और अधिकारों की जानकारी देते हुए हेल्पलाइन की जानकारी दी। सांता के द्वारा ’कोरोना भगाओ, मास्क अपनाओ’ का संदेश दिया गया। निर्भया स्कवाड ने ’पुलिस के जुर्माना के भय से नहीं .....अपने बचाव के लिए मास्क लगाएं’, ’मास्क गले में या ठोडी पर पहनने के लिए नहीं है.... मास्क अपने मुंह पर ही लगाएं’, ’दो गज की दूरी.... मास्क है जरूरी’ का संदेश दिया। निर्भया स्क्वाड टीम महिलाओं पर होने वाले अत्याचार, बाल शोषण एवं बुजुर्गों के ऊपर होने वाले अत्याचार के विरुद्ध जनजागृति लाने के लिए सांता बनकर जयपुर की सड़कों पर फ्लैग मार्च निकाला। यह फ्लैग मार्च जयपुर के मुख्यस्थलों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में भी निकाला गया। महिलाओं एवं बुजुर्गों को उनके कानून व अधिकारों के बारे में जानकारी दी गयी तथा पुलिस हेल्पलाइन के बारे में भी बताया गया। मोटरसाइकिल सवार महिला पुलिसकर्मियों ने पब्लिक एड्रेस सिस्टम एवं सायरन की आवाज के साथ जागरूकता का संदेश दिया। इस अवसर पर चर्च के इंचार्ज दीपक बेरिस्टो एवं विजय डेनियल ने निर्भया स्क्वाड टीम को क्रिसमस की शुभकामनाएं दी।
अब पाइए अपने शहर ( Jaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज