scriptपिंकसिटी बेस्ड इस एक्टर ने चुना ऐसा किरदार, देखकर दहल जाएगा दिल | Nirbhaya Wadhwa will be seen in the role of monster | Patrika News

पिंकसिटी बेस्ड इस एक्टर ने चुना ऐसा किरदार, देखकर दहल जाएगा दिल

locationजयपुरPublished: Jun 10, 2018 05:33:20 pm

Submitted by:

Aryan Sharma

अपकमिंग शो ‘कयामत की रात’ में राक्षस की भूमिका में दिखेंगे निर्भय वाधवा

Jaipur

पिंकसिटी बेस्ड इस एक्टर ने चुना ऐसा किरदार, देखकर दहल जाएगा दिल

जयपुर. पिंकसिटी बेस्ड अभिनेता निर्भय वाधवा ‘महाभारत’, ‘भारत का वीर पुत्र—महाराणा प्रताप’, ‘संकटमोचक महाबली हनुमान’, ‘तेनाली राम’, ‘महाकाली—अंत ही आरंभ है’, ‘विघ्नहर्ता गणेश’, ‘कर्मफल दाता शनि’ सरीखे टीवी शोज में अपना एक्टिंग टैलेंट दिखा चुके हैं। अब निर्भय अपकमिंग शो ‘कयामत की रात’ में तांत्रिक टर्न्ड राक्षस के रूप में दिखाई देंगे। ‘कयामत की रात’ में निर्भय नकारात्मक भूमिका में हैं। इसमें करिश्मा तन्ना, दीपिका कक्कड़, विवेक दहिया और दलजीत कौर जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं। शो में वह प्रोस्थेटिक मेकअप के जरिए इविल लुक में दिखाई देंगे।
निर्भय इससे पहले ‘महाभारत’, ‘संकटमोचन महाबली हनुमान’ और ‘कर्मफल दाता शनि’ जैसे पौराणिक शोज में नजर आ चुके हैं, लेकिन उनका कहना है कि वह बालाजी टेलीफिल्म्स निर्मित इस शो में अपने किरदार को लेकर उत्साहित हैं। बकौल निर्भय, ‘मैं यह किरदार करना चाहता था, क्योंकि मैं अपने पिछले शो (हनुमान) से बनी छवि तोड़ना चाहता था, जो एक सकारात्मक किरदार की थी। यह उससे पूरी तरह अलग है। इसमें बहुत कुछ करने की जरूरत थी। मैंने इस तरह का प्रोस्थेटिक मेकअप हॉलीवुड फिल्मों में देखा है और किसी अन्य शो में नहीं। मुझे यह देखने की भी इच्छा थी कि प्रोस्थेटिक मेकअप में कैसा दिखूंगा।’ मेकअप के बारे में निर्भय कहते हैं, ‘शो के लिए तैयार होने में दो घंटे से अधिक समय लग जाता है।’
बड़े कलाकारों संग काम नहीं करना चाहता
इधर, निर्भय फिल्मों में भी काम करना चाहते हैं, लेकिन फिल्म में वह सोलो हीरो के रूप में काम करना चाहते हैं। निर्भय वाधवा का कहना है, ‘मैं ऐसी फिल्म करना चाहता हूं जिसमें मेरे अलावा कोई बड़ा कलाकार न हो, क्योंकि किसी बड़े कलाकार के होने से मेरा किरदार छिप जाएगा। और मैं स्टंट-आधारित फिल्में करना चाहता हूं और पेशेवर फाइटर्स के साथ लड़ना चाहता हूं।’
पॉजिटिव—नेगेटिव मायने नहीं रखता
भविष्य में भी नकारात्मक भूमिका करने के बारे में निर्भय कहते हैं, ‘अगर मुझे अच्छी भूमिका मिलती है तो नकारात्मक और सकारात्मक से कोई फर्क नहीं पड़ता। मैं एक अभिनेता हूं और यदि निर्माता भूमिका निभाने के लिए मुझ पर विश्वास करते हैं तो मुझे गर्व महसूस होता है।’
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो