जयपुर

फिलहाल टली एनआईआरएफ रैंकिंग

पिछले साल अप्रैल में की गई थी जारी

जयपुरApr 30, 2020 / 05:29 pm

Pushpendra Sharma

फिलहाल टली एनआईआरएफ रैंकिंग

जयपुर. देशभर की यूनिवर्सिटीज की एनआईआरएफ रैंकिंग इस साल लेट होगी। पिछले साल यह रैंकिंग 8 अप्रैल को जारी की गई थी, लेकिन कोरोना वायरस और लॉकडाउन के चलते इसमें देरी होगी। रैंकिंग की घोषणा कई श्रेणियों में की जाएगी। जिसमें ओवरऑल, यूनिवर्सिटी, इंजीनियरिंग, कॉलेज, मैनजमेंट, फार्मेसी, मेडिकल, आर्किटेक्चर और लॉ आदि शामिल हैं। कई मानकों के आधार पर एनआईआरएफ की रैंकिंग होती है। जैसे टीचिंग-लर्निंग का माहौल, अनुसंधान और विकास के लिए सुविधाएं आदि। रैंकिंग की घोषणा कई श्रेणियों-ओवरऑल, यूनिवर्सिटी, इंजीनियरिंग, कॉलेज, मैनजमेंट, फार्मेसी, मेडिकल, आर्किटेक्चर और लॉ में की गई थी। कई मानकों के आधार पर एनआईआरएफ की रैंकिंग होती है। जैसे पढऩे-पढ़ाने का माहौल, अनुसंधान और विकास के लिए सुविधाएं आदि। पिछले साल जामिया हमदर्द को बेस्ट फार्मेसी, एम्स दिल्ली को बेस्ट मेडिकल इंस्टिट्यूट, एनएलएसआईयू बेंगलुरु बेस्ट लॉ इंस्टिट्यूट और आईआईटी खडग़पुर को आर्किटेक्चर कैटिगरी में बेस्ट संस्थान का खिताब मिला था। एनआईआरएफ रैंकिंग को 2015 में मानव संसाधन विकास मंत्री ने लॉन्च किया था। पहली एनआईआरएफ रैंकिंग वर्ष 2016 में जारी की गई थी। रैंकिंग अप्रैल के पहले हफ्ते में जारी होती है, लेकिन इस साल कोरोनावायरस संक्रमण की वजह से हुए लॉकडाउन को देखते हुए फिलहाल रैंकिंग को टाल दिया गया है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.