आज एक भी नए जिले में नहीं हुई बर्ड फ्लू की पुष्टि
परिंदों की मौत का आकड़ा पहुंचा 4671
आज प्रदेश में मृत मिले 281 पक्षी
27 जिलों से भोपाल भेजे गए 266 सैम्पल
श्रीगंगानगर से भेजे गए सैम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव
अब तक 16 जिलों में बर्ड फ्लू की पुष्टि
राजधानी जयपुर में आज मृत मिले 65 परिंदे

प्रदेश में पक्षियों की मौत का आकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। गुरुवार को प्रदेश में 281 पक्षी मृत मिले, हालांकि पिछले दिनों मिल रहे मृत पक्षियों की तुलना में गुरुवार को इनकी संख्या कम रही लेकिन इससे बर्ड फ्लू की आशंका कम नहीं हुई है। गुरुवार को 65 परिंदे राजधानी जयपुर में मृत पाए गए। अब तक प्रदेश में 4671 पक्षियों की मौत हो चुकी है। पशुपालन विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक विभाग ने 27 जिलों से 266 सैम्पल भोपाल भेजे थे जिसमें से 16 जिलों के 62 सैम्पलों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। श्रीगंगानगर से भेजे गए सैम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। गुरुवार को एक भी नए जिले में बर्ड फ्लू की पुष्टि नहीं हुई।
यह जिले हैं बर्ड फ्लू की चपेट में
गौरतलब है कि प्रदेश के 16 जिले अभी बर्ड फ्लू की चपेट में हैं। इनमें राजधानी जयपुर सहित दौसा, झुंझुनू, टोंक, करौली, सवाई माधोपुर, चूरू, जैसलमेर, पाली, सिरोही, कोटा, बारां, झालावाड़, बांसवाड़ा, चित्तौडगढ़़ और प्रतापगढ़ शामिल हैं। अब तक जयपुर में 873, दौसा में 55, झुंझुनू में 45, टोंक में 81, करौली में 16, सवाई माधोपुर में 112, हनुमानगढ़ में 230, जैसलमेर में 88, पाली में 143, सिरोही में 19, कोटा में 438,बारां में 349, झालावाड़ में 490, बांसवाड़ा में 22, चित्तौडगढ़़ में 254 और प्रतापगढ़ में 5 पक्षियों की मौत हो चुकी है। जबकि विभाग को अलवर,नागौर, बीकानेर, बाड़मेर से भेजी गई रिपोर्ट का इंतजार है। सीकर, भरतपुर, चूरू, श्रीगंगानगर, जोधपुर और जालौर से भेजे गए मृत पक्षियों के सैम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। उदयपुर एकमात्र ऐसा जिला है जहां अब तक एक भी पक्षी की मौत की पुष्टि नहीं हुई है।
आज कहां कितने मिले मृत पक्षी
जयपुर में 65, अलवर में 6, दौसा में 5, झुंझुनू में 10, सीकर में 25, अजमेर में 1, नागौर में एक, कुचामन में 2, टोंक में 10, भरतपुर में 5, सवाई माधोपुर में 9, श्रीगंगानगर में 10, जोधपुर में 11, बाड़मेर में 8, जैसलमेर में 9, जालौर में 2, पाली में 8, कोटा में 26, बारां में 20, बूंदी में 5, झालावाड़ में 23,चित्तौडगढ़़ में 20 पक्षियों की मौत रिपोर्ट की गई।
अब पाइए अपने शहर ( Jaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज