scriptआज एक भी नए जिले में नहीं हुई बर्ड फ्लू की पुष्टि | No bird flu confirmed in any new district today | Patrika News

आज एक भी नए जिले में नहीं हुई बर्ड फ्लू की पुष्टि

locationजयपुरPublished: Jan 14, 2021 09:08:41 pm

Submitted by:

Rakhi Hajela

परिंदों की मौत का आकड़ा पहुंचा 4671आज प्रदेश में मृत मिले 281 पक्षी27 जिलों से भोपाल भेजे गए 266 सैम्पलश्रीगंगानगर से भेजे गए सैम्पल की रिपोर्ट नेगेटिवअब तक 16 जिलों में बर्ड फ्लू की पुष्टिराजधानी जयपुर में आज मृत मिले 65 परिंदे

प्रदेश में पक्षियों की मौत का आकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। गुरुवार को प्रदेश में 281 पक्षी मृत मिले, हालांकि पिछले दिनों मिल रहे मृत पक्षियों की तुलना में गुरुवार को इनकी संख्या कम रही लेकिन इससे बर्ड फ्लू की आशंका कम नहीं हुई है। गुरुवार को 65 परिंदे राजधानी जयपुर में मृत पाए गए। अब तक प्रदेश में 4671 पक्षियों की मौत हो चुकी है। पशुपालन विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक विभाग ने 27 जिलों से 266 सैम्पल भोपाल भेजे थे जिसमें से 16 जिलों के 62 सैम्पलों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। श्रीगंगानगर से भेजे गए सैम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। गुरुवार को एक भी नए जिले में बर्ड फ्लू की पुष्टि नहीं हुई।
यह जिले हैं बर्ड फ्लू की चपेट में
गौरतलब है कि प्रदेश के 16 जिले अभी बर्ड फ्लू की चपेट में हैं। इनमें राजधानी जयपुर सहित दौसा, झुंझुनू, टोंक, करौली, सवाई माधोपुर, चूरू, जैसलमेर, पाली, सिरोही, कोटा, बारां, झालावाड़, बांसवाड़ा, चित्तौडगढ़़ और प्रतापगढ़ शामिल हैं। अब तक जयपुर में 873, दौसा में 55, झुंझुनू में 45, टोंक में 81, करौली में 16, सवाई माधोपुर में 112, हनुमानगढ़ में 230, जैसलमेर में 88, पाली में 143, सिरोही में 19, कोटा में 438,बारां में 349, झालावाड़ में 490, बांसवाड़ा में 22, चित्तौडगढ़़ में 254 और प्रतापगढ़ में 5 पक्षियों की मौत हो चुकी है। जबकि विभाग को अलवर,नागौर, बीकानेर, बाड़मेर से भेजी गई रिपोर्ट का इंतजार है। सीकर, भरतपुर, चूरू, श्रीगंगानगर, जोधपुर और जालौर से भेजे गए मृत पक्षियों के सैम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। उदयपुर एकमात्र ऐसा जिला है जहां अब तक एक भी पक्षी की मौत की पुष्टि नहीं हुई है।
आज कहां कितने मिले मृत पक्षी
जयपुर में 65, अलवर में 6, दौसा में 5, झुंझुनू में 10, सीकर में 25, अजमेर में 1, नागौर में एक, कुचामन में 2, टोंक में 10, भरतपुर में 5, सवाई माधोपुर में 9, श्रीगंगानगर में 10, जोधपुर में 11, बाड़मेर में 8, जैसलमेर में 9, जालौर में 2, पाली में 8, कोटा में 26, बारां में 20, बूंदी में 5, झालावाड़ में 23,चित्तौडगढ़़ में 20 पक्षियों की मौत रिपोर्ट की गई।

ट्रेंडिंग वीडियो