script

राज्य के 11 जिलों से आज नहीं मिला कोई कोरोना मरीज

locationजयपुरPublished: Jan 16, 2021 06:58:45 pm

Submitted by:

Tasneem Khan

राज्य के 11 जिलों से आज नहीं मिला कोई कोरोना मरीज11 जिलों में नए कोरोना पॉजिटिव की संख्या शून्य रही राज्य में आज 238 नए कोरोना पॉजिटिव मिले 2 लोगों की कोरोना से मौत

 No corona patients found today from 11 districts of the state

No corona patients found today from 11 districts of the state

Jaipur राजस्थान में कोरोना टीकाकरण की शुरुआत की खुशी के साथ ही संक्रमण दर में कमी की खुशखबरी भी मिली है। आज राज्य के 11 जिलों से एक भी नया कोरोना पॉजिटिव नहीं पाया गया है। इन जिलों में नए मरीजों की संख्या शून्य दर्ज की गई है। शनिवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक राज्य से 238 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। यह भी 22 जिलों से ही मिले हैं। आज सर्वाधिक जयपुर से 56 मरीज मिले हैं। अधिकतर जिलों में 10 से भी कम नए मरीज दर्ज किए गए हैं। वहीं 2 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। राज्य में अब तक 3 लाख 14 हजार 920 लोग संक्रमण का शिकार हो चुके हैं। इनमें से कुल 3 लाख 6 हजार 888 लोग रिकवर भी हुए हैं। हालांकि 2746 लोगों की महामारी में जान भी गई है। फिलहार एक्टिव केस भी राज्य में कम हैं, जो महामारी का दबाव कम कर रहे हैं। राज्य में अभी 5286 एक्टिव केस हैं।
इन जिलों में नहीं मिला कोई मरीज
बूंदी, चूरू, दौसा, धौलपुर, जालौर, झुंझुनूं, करौली, प्रतापगढ़, सवाईमाधोपुर, सीकर, सिरोही से आज एक भी नया मरीज नहीं मिला है।

अन्य जिलों में यह रहा गणित
कोरोना के जयपुर से 56, कोटा 39, जोधपुर 18, नागौर 16, अजमेर 13, बांसवाड़ा 13, भरतपुर 10, भीलवाड़ा 10, राजसमंद 9, पाली 7, उदयपुर 7, बारां 7, झालावाड़ 6, टोंक 5, अलवर 5, चित्तौड़गढ़ 5, बाड़मेर 3, बीकानेर 3, डूंगरपुर 2, जैसलमेर 2, श्रीगंगानगर 1, हनुमानगढ़ से 1 नया मरीज मिला है।

ट्रेंडिंग वीडियो