scriptNo diploma course for last 35 years, cabinet gave opportunity to diplo | 35 वर्ष से डिप्लोमा कोर्स ही नहीं, कैबिनेट ने दे दिया डिप्लोमाधारी को सीधी भर्ती का मौका | Patrika News

35 वर्ष से डिप्लोमा कोर्स ही नहीं, कैबिनेट ने दे दिया डिप्लोमाधारी को सीधी भर्ती का मौका

locationजयपुरPublished: Sep 26, 2023 01:04:18 pm

Submitted by:

Vikas Jain

- डिग्रीधारी सकते में, राज्य में इस समय 20 हजार बैचलर ऑफ फिजियोथैरेपिस्ट डिग्रीधारी

doctor_w.jpg

जयपुर. राज्य कैबिनेट में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधीनस्थ सेवा नियम 1965 के अंतर्गत फिजियोथैरेपिस्ट से संवर्ग की योग्यता में संशोधन के प्रस्ताव का अनुमोदन विवादों में आ गया है। इसके अनुसार अब डिप्लोमा के साथ सीनियर सैकंडरी बायोलॉजी साइंस और राज्य सरकार से मान्यता प्राप्त संस्थान से बैचलर इन फिजियोथैरेपिस्ट कोर्स को सीधी भर्ती के लिए मान्य किया गया है। राज्य में 35 वर्ष से डिप्लोमा कोर्स संचालित ही नहीं है। जानकारी के मुताबिक वर्ष 1988 में ही फिजियोथैरेपी में डिप्लोमा कोर्स बंद कर दिया गया था। राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय की ओर से भी डीपीटी कोर्स अपनी स्थापना 2006 से संचालित नहीं किया जा रहा।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.