जयपुर

पिंकसिटी के हवा में सुधार नहीं,लेकिन सो रहा राजस्थान का प्रदूषण विभाग

जयपुर में भी गंभीर स्थिति में प्रदूषण का स्तर,आज चौथे दिन भी शहर में श्वास लेने में परेशानी

जयपुरNov 15, 2019 / 10:49 am

HIMANSHU SHARMA

Delhi Pollution : चुनावी मुद्दा बनेगा वायु प्रदूषण



जयपुर
दिल्ली की तर्ज पर जयपुर की हवा भी जहरीली हो रही है। लेकिन यहां का प्रदूषण विभाग सो रहा है। प्रदेश के प्रदूषण विभाग ने जयपुर शहर का प्रदूषण का स्तर गंभीर स्थिति में पहुंच जाने के बाद भी कोई गाइडलाइन अभी तक जारी नहीं की हैं। जबकि दिल्ली की सरकार ने प्रदूषण के खतरनाक स्तर को देखते हुए दिल्ली-NCR के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को दो दिनों तक (14-15 नवंबर) बंद रखने का फैसला किया गया है। वहीं इसके अलावा पर्यावरण प्रदूषण (रोकथाम और नियंत्रण) प्राधिकरण ने दिल्ली-एनसीआर में ”हॉट-मिक्स प्लांट्स” और ”स्टोन-क्रेशर” पर भी प्रतिबंध लगाया है। तो निर्माण और विध्वंस गतिविधियों पर रोक लगा दी है। जिससे की राजधानी के प्रदूषण को सुधारा जा सकें। लेकिन जयपुर शहर में प्रदूषण के स्तर को गंभीर होने पर भी यहां की सरकार और प्रदूषण विभाग अभी तक सो रहे हैं।
पिंकसिटी जयपुर में भी प्रदूषण गंभीर स्थिति में पहुंच गया हैं। प्रदूषण के कारण शहरवासियों को श्वास लेने में तकलीफ हो रही हैं। लगातार चौथे दिन राजधानी जयपुर में प्रदूषण की स्थिति गंभीर बनी हुई हैं। शहरवासियों की माने तो गत दो दिनों से श्वास लेने में तकलीफ होने के साथ ही गले में खराश हो रही हैं। वहीं आखों के आगे धुंधलापन सा छाया हुआ हैं तो जलन की शिकायत भी हो रही हैं। लगातार चौथे दिन शुक्रवार की सुबह भी आसमान में धुंध सी छाई रही। गुरुवार देर रात को जयपुर में चली तेज हवाओं के साथ बढ़ा प्रदूषण का स्तर आज सुबह भी गंभीर स्थिति में बना हुआ हैं। जयपुर के शास्त्री नगर में लगे पॉल्यूशन मीटर में आज सुबह पीएम 2.5 का अधिकतम स्तर 420 एक्यूआई तक जा पहुंचा। वहीं शास्त्री नगर में पीएम 10 का स्तर आज सुबह 300 दर्ज किया गया। प्रदूषण के स्कोर में एक्यूआई को 301-400 तक पहुंचना प्रदूषण का अत्यंत खराब स्तर और 401-500 तक पहुंचना प्रदूषण का गंभीर स्तर माना जाता है। शास्त्री नगर में पीएम 2.5 का औसत 287 एक्यूआई और पीएम 10 का औसत एक्यूआई 190 दर्ज किया गया हैं। वहीं जयपुर कमिश्रनेट पर लगे पॉल्यूशन मीटर में आज सुबह प्रदूषण का स्तर गंभीर स्थिति में दर्ज किया गया। यहां भी एक्यूआई स्कोर 400 के पार जा पहुंचा। कमिश्रनेट पर लगे पॉल्यूशन मीटर में आज सुबह पीएम 2.5 का अधिकतम स्कोर 405 एक्यूआई दर्ज किया गया। वहीं पीएम 10 का अधिकतम स्कोर 284 दर्ज किया गया। यहां पर पीएम 2.5 का औसत एक्यूआई 254 और पीएम 10 का औसत एक्यूआई 177 दर्ज किया गया। तो आदर्श नगर में पीएम 2.5 का अधिकतम स्कोर 215 एक्यूआई और पीएम 10 का अधिकतम स्कोर 272 दर्ज किया गया है। तो यहां पर औसत पीएम 2.5 126 एक्यूआई और पीएम 10 का औसत स्कोर 174 दर्ज किया गया हैं। इससे पहले गुरुवार को राजधानी को भी यही हाल रहा था। आदर्शनगर रेंज में अधिकतम एक्यूआई 215, पुलिस कमिशनरेट पर 371 और शास्त्रीनगर में अधिकतम प्रदूषण का आंकड़ा 408 तक पहुंच गया था। वहीं जेएलएन मार्ग, टोंक रोड, जगतपुरा, मालवीय नगर, वैशालीनगर, दिल्ली रोड में दृश्यता बहुत कम नजर आई। हालांकि जानकारों की माने तो शहर में ऐसी स्थिति आज शाम तक रह सकती हैं। जिसके बाद कल से प्रदूषण के स्तर में सुधार आ सकता हैं।

Home / Jaipur / पिंकसिटी के हवा में सुधार नहीं,लेकिन सो रहा राजस्थान का प्रदूषण विभाग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.