scriptDefault | नारे लगे तो मंत्री रंजना ने पुलिस से पिटवाया! | Patrika News

नारे लगे तो मंत्री रंजना ने पुलिस से पिटवाया!

locationनई दिल्लीPublished: Jan 16, 2015 12:01:22 pm

Submitted by:

Super Admin

भोपाल। प्रत्याशियों के जनसंपर्क के दौरान धार जिले की मनावर विधानसभा में मारपीट हुई है। ...

भोपाल। प्रत्याशियों के जनसंपर्क के दौरान धार जिले की मनावर विधानसभा में मारपीट हुई है। यहां से भाजपा प्रत्याशी कैबिनेट मंत्री रंजना बघेल पर सरपंच और ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि विरोध में नारेबाजी करने पर बघेल ने पुलिसवालों से उनकी पिटाई करवाई।


मंगलवार को शिकायत आईजी से करने पहुंचे तो पुलिस ने जांच का आश्वासन दिया। काली बावड़ी के सरपंच हेमराज चौहान ने मंगलवार को इंदौर में संवाददाताओं से चर्चा में बताया, "सोमवार को मंत्री रंजना बघेल काली बावड़ी में जनसंपर्क के लिए आई थीं। यहीं से भाजपा में रह चुके गोपाल कन्नोज निर्दलीय लड़ रहे हैं।

कन्नोज के समर्थन में गुड्डू हनोतिया नामक युवक भी नारे लगा रहा था। बघेल के जाने के बाद वहां धरमपुरी थाने की पुलिस आई और लोगों को बलपूर्वक हटा दिया। हनोतिया ने बताया, "सोमवार रात 12 बजे बाकानेर व धरमपुरी की पुलिस मेरे घर आई। परिवार के साथ धक्का-मुक्की की और मुझे पीटते हुए ले गए।"


मैं प्रचार करने काली बावड़ी गई तो इन लोगों ने मेरी गाड़ी को घेर लिया और गालियां दीं। मैंने मामले की शिकायत पुलिस को थी। मंैने मामले की शिकायत चुनाव आयोग को भी की है। यह मेरे खिलाफ साजिश है।
- रंजना बघेल, महिला व बाल विकास मंत्री
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.