scriptSamsung गैलेक्सी वॉच 4G है तो Smartphone की जरूरत नहीं | No need of Smartphone if Samsung Galaxy Watch 4G | Patrika News

Samsung गैलेक्सी वॉच 4G है तो Smartphone की जरूरत नहीं

locationजयपुरPublished: Nov 28, 2019 01:43:05 pm

Submitted by:

poonam shama

Samsung ने भारतीय वियरेबल बाजार में अपनी नई स्मार्टवॉच Samsung Galaxy Watch 4G को पेश किया है। Samsung की इस Smartwatch को खासकर उनलोगों के लिए launch किया गया है जो कनेक्टिविटी और शानदार परफॉर्मेंस वाली Smartwatch की तलाश में हैं। कंपनी ने इस Smartwatch को दो वेरियंट के साथ भारतीय बाजार में उतारा है।

Samsung गैलेक्सी वॉच 4G है तो Smartphone की जरूरत नहीं

Samsung गैलेक्सी वॉच 4G है तो Smartphone की जरूरत नहीं

इस वॉच की 46mm वाले वेरियंट की कीमत 30,990 रुपये और 42mm वाले वेरियंट की कीमत 28,490 रुपये रखी है। बता दें कि Galaxy Watch 4G भारत में लॉन्च होने वाली Samsung की पहली ऐसी स्मार्टवॉच है जिसमें ई-सिम का सपोर्ट दिया गया है।
सैमसंग Galaxy Watch 4G की डिजाइन Attractive है, हालांकि 46mm वाला वेरियंट हाथ पर भारी लगता है। Galaxy Watch में आपको सर्कुलर डॉयल मिलती है। दाहिनी ओर दो बटन मिलते है। Galaxy Watch 4जी की डिजाइन के साथ सबसे खास इसका रोटेटिंग बेजल है जिसे घुमाकर आप वॉच के फीचर देख सकते हैं।
Display के साथ एक दिक्कत यह है कि कई बार वॉचफेस काम ही नहीं करता है। कई बार डिस्प्ले देर से Active होती है। Users को 48 एमएम वाले गैलेक्सी वॉच 4जी में 1.3 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी जिसका रिजॉल्यूशन 360X360 पिक्सल है। वॉच में ई-सिम का सपोर्ट मिलेगा। बेहतरीन Performance के लिए सैमसंग एक्सिनॉस 9110 चिपसेट प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही यूजर्स को 1.5 जीबी रैम का सपोर्ट मिलेगा। इसमें 5 जीबी की स्टोरेज है।
Connectivity के लिहाज से कंपनी ने इस वॉच में Wi-Fi, Bluetooth, NFC और A-GPS जैसे फीचर्स दिए हैं। इसकी स्ट्रैप सिलिकॉन की है जिसकी क्वालिटी अच्छी है और वॉच की बिल्ड क्वालिटी भी अच्छी है। यह स्मार्टवॉच waterproof है। इसे आप Android और Iphone दोनों के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं।
Samsung Galaxy Watch 4G- कितना आसान है इस पर बात करना सैमसंग ने अपनी इस स्मार्टवॉच को लेकर कहा है कि यदि आपके पास गैलेक्सी वॉच 4जी है तो आपको अपने स्मार्टफोन को बार-बार देखने की जरूरत नहीं है, यानी स्मार्टफोन के साथ आपकी निर्भरता कम हो जाएगी। रिव्यू के दौरान सैमसंग के इस दावे को हमने सही पाया।
गैलेक्सी वॉच 4जी पर आप आसानी से बातचीत कर सकते हैं, हालांकि यह स्मार्टवॉच निजी बातचीत या लंबी बातचीत के लिए नहीं है। कॉलिंग के लिए आपको ई-सिम खरीदने की जरूरत
नहीं है और ना ही ्अलग से कोई प्लान लेने की दरकार है। कॉलिंग के लिए बहुत ही अच्छी बात यह है कि यदि किसी कारण आपका फोन बंद है और स्मार्टवॉच किसी वाई-फाई से कनेक्ट है
तो स्मार्टवॉच पर कॉलिंग चालू रहेगी।
आपको सिर्फ वॉच में नेटवर्क की सेटिंग करनी होगी और उसके बाद सिर्फ एक मैसेज भेजकर आपकी स्मार्टवॉच में कॉलिंग शुरू हो जाएगी। कुल मिलाकर कहें तो कॉलिंग प्रोसेस काफी
आसान है। कॉलिंग के दौरान इस स्मार्टवॉच की आवाज साफ-साफ आती है। इस स्मार्टवॉच से कॉलिंग के लिए यह जरूरी है कि आपका फोन और स्मार्टवॉच एक-दूसरे की रेंज में रहें। ऐसा
नहीं होगा कि आप फोन घर पर भूल गए और ऑफिस में स्मार्टवॉच के जरिए कॉलिंग करेंगे। इस स्मार्टवॉच के जरिए किसी टेक्स्ट या इमोजी भेजकर मैसेज या कॉल का रिप्लाई भी कर
सकेंगे।
Samsung Galaxy Watch 4G की बैटरी
बैटरी के मामले में मामला थोड़ा कमजोर है, क्योंकि यदि आप इस स्मार्टवॉच को अलवेज ऑन डिस्प्ले, 24 घंटे हर्ट रेट मॉनिटर के साथ इस्तेमाल करते हैं तो इसकी बैटरी सिर्फ दो दिन का
बैकअप देगी, हालांकि इन दो फीचर को बंद करने के बाद आपको 3-4 दिन तक का बैटरी बैकअप मिल जाएगा। इस स्मार्टवॉच के साथ आपको फास्ट चार्जिंग नहीं मिलती है। ऐसे में इसे
फुल चार्ज करने में 3 घंटे तक का वक्त लगता है।

ट्रेंडिंग वीडियो