scriptराजस्थान के 6 जिलों से नहीं मिला कोई नया संक्रमित | No new infected from 6 districts of Rajasthan | Patrika News

राजस्थान के 6 जिलों से नहीं मिला कोई नया संक्रमित

locationजयपुरPublished: Jan 17, 2021 06:58:19 pm

Submitted by:

Tasneem Khan

राजस्थान के 6 जिलों से नहीं मिला कोई नया संक्रमित आज मिले 261 नए कोरोना पॉजिटिव 4 जिलों में एक पर सिमटी नए मरीजों की संख्या सबसे ज्यादा जयपुर से 44 मरीज मिले

 No new infected from 6 districts of Rajasthan

No new infected from 6 districts of Rajasthan

Jaipur राजस्थान में कोरोना संक्रमण से राहत जारी है। आंकड़ों में कमी दर्ज की जा रही है, वहीं कई जिलों में नए मरीजों की संख्या शून्य होने से बड़ी राहत मिल रही है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक आज राज्य से 261 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। छह जिले ऐसे भी हैं, जहां से एक भी नया कोरोना पॉजिटिव नहीं मिला है। प्रतापगढ़, झुंझुनूं, जालौर, हनुमानगढ़, दौसा और चूरू से नए मरीजों की संख्या शून्य दर्ज की गई है। वहीं चार जिले बाड़मेर, धौलपुर, करौली और सवाईमाधोपुर से नए मरीजों की संख्या 1 ही रही। मौतों की संख्या भी एक ही दर्ज हुई है। जबकि एक्टिव केस कम होकर 5 हजार 50 ही रह गए हैं। राज्य में अब तक 3 लाख 7 हजार 384 लोग इस संक्रमण से रिकवर हो चुके हैं।
जिलों में कोरोना का गणित
कोरोना के जयपुर से 44, कोटा 37, जोधपुर 35, नागौर 27, भीलवाड़ा 17, चित्तौड़गढ़ 13, अलवर 11, पाली 9, बारां 8, अजमेर 6, उदयपुर 6, टोंक 5, सिरोही 5, राजसमंद 5, भरतपुर 5, झालवाड़ 5, बूंदी 4, डूंगरपुर 3, श्रीगंगानगर 3, जैसलमेर 3, बांसवाड़ा 2, बीकानेर 2, सीकर 2, सवाईमाधोपुर 1, बाड़मेर 1, धौलपुर 1, करौली से 1 नया मरीज मिला है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो