scriptअप्रेल से होगी जनगणना, प्रदेश में अब नहीं बनेगा कोई नया गांव और जिला | no new village and district will be created in the state | Patrika News

अप्रेल से होगी जनगणना, प्रदेश में अब नहीं बनेगा कोई नया गांव और जिला

locationजयपुरPublished: Feb 11, 2020 09:19:06 am

Submitted by:

firoz shaifi

प्रदेश में अब कोई नया गांव , नया जिला और नई राजस्व इकाई नहीं बनेगी। इसकी एक वजह अप्रेल माह से शुरू होने वाली जनगणना है।

जयपुर। प्रदेश में अब कोई नया गांव , नया जिला और नई राजस्व इकाई नहीं बनेगी। इसकी एक वजह अप्रेल माह से शुरू होने वाली जनगणना है।

दऱअसल राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र जब भी शुरू होता है तो सदन में नया गांव, नया जिला और नई राजस्व ईकाई की मांग करते हैं, लेकिन अब प्रदेश में कम से कम डेढ़ साल तक नए जिलों को लेकर कोई चर्चा विधानसभा में नहीं होगी।

दरअसल अप्रेल माह से जनगणना का काम शुरू हो जाएगा और जब तक ये जनगणना के काम पूरा नहीं हो जाता है तब तक प्रदेश में किसी भी राजस्व इकाई या गांव बनाने की मांग पर सदन में चर्चा नहीं होगी।राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने भी सोमवार को इसके संकेत दिए।

बता दें कि नए जिलों की मांग को लेकर विधायकों ने पूर्ववर्ती भाजपा सरकार केसमय भी मांग की थी, जिसे लेकर परमेश्वर चंद कमेटी बनी थीं। कमेटी ने अपनी रिपोर्ट भी दी थी, अब इस रिपोर्ट के आधार पर जगनगणना के बाद ही काम शुरू होगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो