होली त्योहार पर नहीं होगा किसानों का पंजीयन
Procurement of mustard and gram : प्रदेश में सरसों और चना की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए कोटा संभाग में चल रही पंजीयन प्रक्रिया...

जयपुर
Procurement of mustard and gram : प्रदेश में सरसों और चना की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए कोटा संभाग में चल रही पंजीयन प्रक्रिया के तहत होली त्योहार के अवसर पर 9 और 10 मार्च को नहीं होगा। संभाग में समर्थन मूल्य पर चना एवं सरसों की खरीद के लिए 6 मार्च से पंजीयन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। होली एवं धुलण्डी का अवकाश होने के कारण संभाग में इन दोनों दिनों में उपज बेचान के लिए ऑनलाइन पंजीयन नहीं होंगे। राजफैड की प्रबंध निदेशक सुषमा आरोड़ा ने शनिवार को बताया कि 7 मार्च तक संभाग के 18 हजार से अधिक किसानों ने अपनी उपज बेचान के लिए पंजीयन करवाया है। संभाग के झालावाड़ जिले में सरसों और चने के 14 केन्द्र, बारां जिले में 12 केन्द्र, कोटा और बूंदी जिले में 10-10 केन्द्रों पर सरसों एवं चने की खरीद की जाएगी। इसी तरह से कोटा संभाग में कुल 46 केन्द्रों पर सरसों और चने की खरीद होगी। सरसों का समर्थन मूल्य 4425 रूपए प्रति क्विंटल तथा चने का 4875 रूपए प्रति क्विंटल है।
अब पाइए अपने शहर ( Jaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज