scriptपंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए आज भरे जाएंगे नामांकन | nomination to be file on saturday for 1st phase panchayat election | Patrika News

पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए आज भरे जाएंगे नामांकन

locationजयपुरPublished: Sep 18, 2020 07:35:04 pm

Submitted by:

Pankaj Chaturvedi

— 1003 सरपंच और 9355 वार्ड पंच चुनाव के लिए पूरी होगी प्रक्रिया

जयपुर. कोरोना संक्रमण से बचाव के एहतियाती उपायों के बीच हो रहे पंचायत चुनावों के पहले चरण के लिए शनिवार को नामांकन भरे जाएंगे। सुबह 10 से शाम 5 बजे तक 1003 सरपंचों और 9355 वार्ड पंचों के लिए नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए जा सकेंगे। इस दौरान प्रत्याशियों को कोविड गाइडलाइन की पालना अनिवार्य तौर पर करनी होगी।
आयोग के सचिव और मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्याम सिंह राजपुरोहित ने बताया कि 20 सितंबर को नामांकन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी। इसी दिन 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। चुनाव चिह्न आवंटन और अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन 20 सितंबर को ही किया जाएगा। पहले चरण के लिए 28 सितंबर को सुबह 7.30 से शाम 5.30 बजे तक मतदान कराया जाएगा।

प्रत्याशी के लिए ये एहतियात जरूरी

— चुनाव गतिविधि में शामिल होने वाले कर्मचारी, मतदाता, प्रत्याशी, पोलिंग एजेंट आदि के लिए मास्क और हाथों का सेनिटाइजेशन अनिवार्य।
— प्रत्याशी को भी बिना मास्क नामांकन के लिए निर्वाचन अधिकारी के कक्ष में प्रवेश नहीं
— नामांकन के लिए अभ्यर्थी के साथ एक ही व्यक्ति रिटर्निंग अधिकारी कक्ष में जाएगा।
— घर—घर संपर्क में भी पांच से अधिक लोग नहीं ले जाए जा सकेंगे।
— प्रचार जुलूस, रैली में गाइडलाइन का उल्लंघन करना कानून के तहत दंडनीय होगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो