scriptदिसम्बर के इन 12 दिनों में बाहर जाने का प्लान करें कैंसिल, कई ट्रेन होंगी रद्द | North Western Railway: Fog and construction work canceled many trains | Patrika News
जयपुर

दिसम्बर के इन 12 दिनों में बाहर जाने का प्लान करें कैंसिल, कई ट्रेन होंगी रद्द

कानपुर- टुण्डला रेलखंड पर इंटरलॉकिंग कार्य की वजह से प्रभावित होगा रेल यातायात

जयपुरDec 03, 2019 / 07:25 pm

Deepshikha Vashista

Jaipur Train News

कोहरे और निर्माण कार्य के चलते 12 दिन तक कई ट्रेन रद्द

जयपुर. एक ओर जहां कोहरे की मार से ट्रेनें का संचालन प्रभावित हो रहा है। वहीं दूसरी ओर निर्माण कार्य के चलते भी ट्रेनों का संचालन रद्द हो रहा है। जिससे आमजन परेशान है। अब इलाहाबाद मंडल के कानपुर-टुण्डला रेलखंड पर गोविंदपुरी-भीमसेन स्टेशन के मध्य दोहरी करण व लूप लाइन का इंटरलॉकिंग कार्य चलेगा। इस वजह से 12 ट्रेनें प्रभावित होगी। इससे यात्रियों की मुश्किलें होंगी।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन संपर्क अधिकारी अभय शर्मा के मुताबिक गाड़ी संख्या 12988 अजमेर- सियालदाह ट्रेन 20 दिसंबर से 12 जनवरी तक, गाड़ी संख्या 12987 सियालदाह- अजमेर ट्रेन 21 दिसंबर से 13 जनवरी व गाड़ी संख्या 19409 अहमदाबाद- गोरखपुर ट्रेन 10 जनवरी व गाड़ी संख्या 19410 गोरखपुर- अहमदाबाद ट्रेन 12 जनवरी को प्रारम्भिक स्टेशन से रद्द रहेगी।
वहीं गाड़ी संख्या 13007 हावड़ा- श्रीगंगानगर ट्रेन 3 दिसंबर से 13 जनवरी व 13008 श्रीगंगानगर-हावड़ा ट्रेन आगरा कैंट से दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन के बीच 3 दिसंबर से 13 जनवरी तक रद्द रहेगी।

इसके अलावा गाड़ी संख्या 12307/8 हावड़ा-जोधपुर- हावड़ा ट्रेन 21 दिसंबर से 1 जनवरी तक व गाड़ी संख्या 15632 गुवाहाटी- बाड़मेर 11 जनवरी को, गाड़ी संख्या 14853/54/64/66 जोधपुर-वाराणसी-जोधपुर ट्रेन 4 दिसंबर से 24 दिसंबर तक परिवर्तित मार्ग कानपुर, कासगंज, मथुरा व अछनेरा होते हुए संचालित होगी।
इधर फिरोजपुर मंडल पर किसान आंदोलन के कारण बुधवार को गाड़ी संख्या 54603 हिसार-लुधियाना सवारी गाड़ी प्रारंभिक रेलवे स्टेशन से रद्द रहेगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो