scriptरेलवे विद्युतीकरण— नए साल में इलेक्ट्रिक इंजन से दौड़ेगी ट्रेन | northwestern railway | Patrika News

रेलवे विद्युतीकरण— नए साल में इलेक्ट्रिक इंजन से दौड़ेगी ट्रेन

locationजयपुरPublished: Dec 16, 2019 10:33:25 am

Submitted by:

anand yadav

मार्च तक जयपुर दिल्ली ट्रैक पर इलेक्ट्रिक इंजन से ट्रेन चलाने की कवायद बांदीकुई— गांधीनगर रेलवे स्टेशन के मध्य विद्युतीकरण कार्य हुआ पूरा

indian railway dedicated fright corridoor

northwestern railway

जयपुर। जयपुर दिल्ली सराय रोहिल्ला के मध्य उत्तर पश्चिम रेलवे प्रशासन अगले साल मार्च तक इलेक्ट्रिक इंजन से ट्रेनों के संचालन की शुरूआत करने वाला है। बांदीकुई से गांधीनगर रेलवे स्टेशन के मध्य रेलवे ने विद्युतीकरण कार्य पूरे कर लिए हैं और मुख्य रेलवे सतर्कता आयुक्त के निरीक्षण के बाद क्लियरेंस मिलते ही रेलवे प्रशासन अगले साल मार्च तक ट्रेनों का संचालन शुरू करने की कवायद कर रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा के अनुसार दिल्ली से बांदीकुई और अब गांधीनगर जयपुर रेलवे स्टेशन के मध्य तक ट्रैक विद्युतीकरण का काम पूरा हो चुका है। बीते दिनों रेलवे के मुख्य सतर्कता आयुक्त पश्चिम परिमंडल आरके शर्मा ने कनकपुरा से मदार रेलवे स्टेशन तक 46 किलोमीटर लंबे ट्रैक का निरीक्षण कर चुके हैं। इसके अलावा शिवदावसपुरा से चाकसू व चौथ का बरवाड़ा स्टेशनों के मध्य भी सीआरएस निरीक्षण पूरा हो चुका है। जयपुर यार्ड तक ट्रैक विद्युतीकरण का काम अगले साल फरवरी मार्च तक पूरा होने व सीआरएस क्लीयरेंस मिलने के बाद उत्तर पश्चिम रेलवे प्रशासन दिल्ली सराय रोहिल्ला से मदार रेलवे स्टेशन तक इलेक्ट्रिक इंजन से ट्रेनों का संचालन शुरू करेगा।
गांधीनगर जयपुर रेलवे स्टेशन से जयपुर जंक्शन तक ट्रैक विद्युतीकरण का काम युद्धस्तर पर चल रहा है। रेलवे ट्रैक पर लगाए इलेक्ट्रिक पोल लोगों में कौतुहल का विषय बने हुए हैं। वहीं रेलवे क्रॉसिंग गेट से गुजरने वाले वाहन चालक भी इलेक्ट्रिक कार्यों को देखते हुए गुजर रहे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो