script

नहीं मिल रहे खरीदार, सब्जियों के दाम आधे

locationजयपुरPublished: Apr 26, 2021 09:20:08 am

कोरोना के बढ़ते संक्रमण ( infection of corona ) और मंडियां ( mandis ) सुबह 6 बजे से 11 बजे तक खुलने के कारण किसानों ( Farmers ) को सब्जियों के खरीदार नहीं मिल रहे है, जिससे इन दिनों सब्ज्यिों ( vegetables ) के दामों में भारी गिरावट आई है। कुछ सब्जियों के दाम तो आधे से भी कम रह गए है।

जयपुर। कोरोना के बढ़ते संक्रमण और मंडियां सुबह 6 बजे से 11 बजे तक खुलने के कारण किसानों को सब्जियों के खरीदार नहीं मिल रहे है, जिससे इन दिनों सब्ज्यिों के दामों में भारी गिरावट आई है। कुछ सब्जियों के दाम तो आधे से भी कम रह गए है। मुहाना मंडी में इन दिनों सब्जियों की आवक तो अच्छी हो रही है, उठाव नहीं होने और गर्मियों में जल्दी खराब होने के डर से किसाना औने-पौने दामों में सब्जियां बेच रहे है। जयपुर फल व सब्जी थोक विक्रेता संघ के अध्यक्ष राहुल तंवर का कहना है कि होटल, रेस्टोरेंट बंद हो जाने से सब्जियों की मांग में कमी आई है। लोगों के घरों से बाहर नहीं निकलने से ठेले और थड़ी वाले भी सब्जी नहीं बेच पा रहे हैं। जिसके कारण सब्जी के दामो में भारी कमी आई है। साथ ही आस-पास के क्षेत्रों की मंडियों से भी मांग कम आ रही है।
सब्जियों के थोक भाव .
(रुपए प्रति किलो)
नींबू 55 से 60
अदरक 35 से 40
खीरा 8 से 10
भिंडी 15 से 20
टमाटर 8 से 9
केरी 15 से 20
कद्दू 2 रुपए
लौकी 3 से 4
सफेद प्याज 8 से 12
आल 10 से 12
करेला 8 से 10

ट्रेंडिंग वीडियो