scriptखेल प्रतियोगिता में शामिल नहीं फिर भी देना होगा दोगुना शुल्क, स्कूली खेलकूद स्पद्र्धा का शुल्क बढ़ाया | Not involved in sports competition, still double fee will have to be p | Patrika News
जयपुर

खेल प्रतियोगिता में शामिल नहीं फिर भी देना होगा दोगुना शुल्क, स्कूली खेलकूद स्पद्र्धा का शुल्क बढ़ाया

खेल प्रतियोगिता में शामिल नहीं होने पर भी स्कूलों को स्टूडेंट की संख्या अनुसार शुल्क जमा करवाना जरूरी सामान्य वर्ग के प्रति विद्यार्थी शुल्क20 रुपए और आरक्षित वर्ग के स्टूडेंट्स का शुल्क अब 10 रुपए प्रति शुल्क स्कूलों को देना होगा।

जयपुरJul 18, 2022 / 09:01 pm

Rakhi Hajela

खेल प्रतियोगिता में शामिल नहीं फिर भी देना होगा दोगुना शुल्क, स्कूली खेलकूद स्पद्र्धा का शुल्क बढ़ाया

खेल प्रतियोगिता में शामिल नहीं फिर भी देना होगा दोगुना शुल्क, स्कूली खेलकूद स्पद्र्धा का शुल्क बढ़ाया

स्कूली खेलकूद स्पद्र्धा का शुल्क बढ़ाया
अब देना होगा दो गुना शुल्क
खेल प्रतियोगिता में शामिल नहीं होने पर भी स्कूलों को स्टूडेंट की संख्या अनुसार शुल्क जमा करवाना जरूरी सामान्य वर्ग के प्रति विद्यार्थी शुल्क20 रुपए और आरक्षित वर्ग के स्टूडेंट्स का शुल्क अब 10 रुपए प्रति शुल्क स्कूलों को देना होगा।
जयपुर।
प्रदेश के सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों को अब स्कूली खेलकूद स्पद्र्धा का दोगुना शुल्क शिक्षा विभाग को देना होगा। ऐसे स्कूल जो किसी खेल प्रतियोगिता में शामिल नहीं हो रहे उन्हें भी यह शुल्क स्टूडेंट्स की संख्या के मुताबिक देना जरूरी होगा। इस संबंध में शिक्षा विभाग की ओर से आदेश जारी कर दिए गए हैं।
विभाग के निर्देश के मुताबिक सामान्य वर्ग के प्रति विद्यार्थी शुल्क20 रुपए और आरक्षित वर्ग के स्टूडेंट्स का शुल्क अब 10 रुपए प्रति शुल्क स्कूलों को देना होगा। इसमें प्रदेश के सभी मान्यता प्राप्त सरकारी और गैर सरकारी निजी व अनुदान प्राप्त उच्च माध्यमिक और माध्यमिक विद्यालय शामिल हैं। पूर्व में यह शुल्क सामान्य वर्ग के लिए 10 और आरक्षित वर्ग के लिए 5 रुपए निर्धारित था।
गौरतलब है कि राज्य सरकार ने कुछ समय पूर्व स्कूलों में होने वाली खेलकूद प्रतियोगिताओं में कई नए खेलों को शामिल करने का आदेश दिए थे। इन खेलों के संचालन के लिए व्यय भार के मद्देनजर शुल्क बढ़ाने का निर्णय किया है।
इन खेलों की होंगी प्रतियोगिताएं’
विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता में सतोलिया, टेनिस बॉल क्रिकेट, साइकिलिंग, फुटबॉल, जिम्नास्टिक, हैंडबाल, हॉकी,जूडो, सॉफ्टबाल, तैराकी, वॉलीबॉल, ताईक्वांडो, बॉल बैडमिंटन, बॉक्सिंग, स्पीड बॉल, शतरंज,नेट बॉल,थ्रो बॉल, रॉल बॉल, टेनिस वॉलीबाल, कराटे, आस्थे दा अखाड़ा, वुशू,मलखंभ, सेपक टकरा, कूडो, टग ऑफ वार, सुपर सेवन क्रिकेट, राइफल शूटिंग,कैरम, पावर लिफ्टिंग, वेट लिफ्ंटिग, रोलर स्केटिंग, स्कॉय, योग एवं शूटिंग बॉल सहित कुल 47 खेलकूद प्रतियोगिताएं होंगी।

खेलकूद कैलेंडर भी किया जारी
स्कूलों में नया शिक्षा सत्र शुरू हा़े गया है और दो साल से बंद स्कूली बच्चों की खेलकूद प्रतियोगिताएं कराने की कवायद भी शिक्षा विभाग ने शुरू कर दी है और इसका कैलेंडर भी जारी कर दिया गया है। शिक्षा विभाग इस बार कुल 47 खेलों की प्रतियोगिताएं कराएगा। माध्यमिक विद्यालय स्तर के विद्यालयों में 17 और 19 वर्ष की आयु वर्ग के स्टूडेंट्स के लिए 29 खेल और प्राथमिक स्तर के विद्यालयों के 14 वर्ष की आयु वर्ग के स्टूडेंट्स के लिए 20 नए खेल जोड़े गए हैं। विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता में जोड़े गए अधिकांश खेल तो पुराने हैं,लेकिन उनको थोड़ा परिवर्तित करते हुए व्यवस्थित ढंग से नियम.कायदे बनाए गए हैं।

यह रहेगा विभिन्न स्पर्धाओं का शेड्यूल
17 अगस्त तक स्कूल स्तर पर करनी हैं स्पर्धाएं
26 से 30 अगस्त के बीच 14, 17 व 19 वर्ष आयु वर्ग छात्र-छात्रा के लिए प्रथम समूह प्रथम चरण की जिला स्तरीय विद्यालय प्रतियोगिताएं।
31 अगस्त से 4 सितंबर तक 14,17 व 19 वर्ष के लिए द्वितीय समूह जिला स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिताएं।
6 से 11 सितंबर तक 14, 17 व 19 वर्ष आयु वर्ग छात्र-छात्रा के लिए प्रथम समूह की राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताएं।
13 से 18 सितंबर तक 14, 17 व 19 वर्ष आयु वर्ग की द्वितीय समूह की राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताएं।
27 सितंबर से 1 अक्टूबर तक 14, 17 व 19 वर्ष आयु वर्ग छात्र-छात्रा वर्ग तृतीय समूह की जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताएं।
13 से 18 अक्टूबर तक 14,17 व 19 वर्ष आयु वर्ग तृतीय समूह की राज्य स्तरीय विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिताएं।

Hindi News / Jaipur / खेल प्रतियोगिता में शामिल नहीं फिर भी देना होगा दोगुना शुल्क, स्कूली खेलकूद स्पद्र्धा का शुल्क बढ़ाया

ट्रेंडिंग वीडियो