जयपुरPublished: Nov 09, 2022 01:06:47 pm
HIMANSHU SHARMA
ऊँची नीची जाति की दीवार समाज से नहीं हुई खत्म,छोटी बालिकाओं के लापता होने पर पुलिस का रोल अच्छा नहीं -जस्टिस पंकज भंडारी
विधिक सेवा दिवस के अवसर पर अस्पृश्यता समाप्त करने के लिए रालसा ने की अभियान की शुरूआत
जयपुर
विधिक सेवा दिवस के अवसर पर राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से आज से अस्पृश्यता समाप्त करने के लिए अभियान की शुरुआत हई। समाज से छुआछूत खत्म करने और समाज के कमजोर पिछड़े और वंचित वर्ग क़ो निशुल्क विधिक सेवा व विधिक सहायता उपलब्ध करवाने के उद्देश्य को लेकर इस अभियान की शुरूआत ओटीएस सभागार में हुई।