scriptग्राम पंचायत-पंचायत समितियों के पुनर्गठन की अधिसूचना जारी, अब बनेंगे नए 1264 सरपंच | Notification issued regarding reorganization of Panchayat | Patrika News

ग्राम पंचायत-पंचायत समितियों के पुनर्गठन की अधिसूचना जारी, अब बनेंगे नए 1264 सरपंच

locationजयपुरPublished: Nov 16, 2019 10:29:14 pm

Submitted by:

firoz shaifi

ग्राम पंचायत एवं पंचायत समितियों का पुनर्गठन, 48 पंचायत समितियां,1264 नई ग्राम पंचायतें बनी, राज्य सरकार ने राज्य निर्वाचन आयोग को सौपी रिपोर्ट, उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट की अध्यक्षता में गठित -कैबिनेट सब कमेटी ने की थी अनुशंसा

sachin pilot

sachin pilot

जयपुर। आखिरकार लंबे इंतजार के बाद ही राज्य सरकार ने ग्राम पंचायत पंचायत समितियों के पुनर्गठन की अधिसूचना जारी कर दी है। सरकार ने अधिसूचना के प्रति राज्य निर्वाचन आयोग को भी सौंप दी है। अब प्रदेश में जनवरी-फरवरी में पंचायत चुनाव होंगे।

राज सरकार की जारी अधिसूचना के अनुसार अब प्रदेश में कुल 11 हजार 152 ग्राम पंचायतें और 346 पंचायत समिति हो गई है। नई अधिसूचना के तहत नई अधिसूचना के तहत 48 पंचायत समितियां और 1264 नई पंचायतें बनाई गई है।

इससे पहले ग्राम पंचायतों का आंकड़ा 9888 और पंचायत समितियां 295 थी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट की अध्यक्षता में कैबिनेट सब कमेटी का गठन किया था कैबिनेट सब कमेटी ने जिला कलेक्टर्स की ओर भेजे गए प्रस्ताव प्रस्ताव का अध्ययन मंथन किया कैबिनेट समिति कमेटी की करीब 10 मैराथन बैठकों के बाद नई ग्राम पंचायत एवं पंचायत समितियों के पुनर्गठन पर मुहर लग गई कमेटी ने अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को सौंप दी, मुख्यमंत्री की हरी झंडी मिलने के बाद सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी।


राज्य निर्वाचन आयुक्त प्रेम सिंह मेहरा ने कहा कि सरकार ने अधिसूचना जारी करके राज्य निर्वाचन आयोग को प्रति भेज दी है। अब आयोग अपनी एक्सरसाइज करेगा। पंचायतों एवं पंचायत समिति के अनुसार मतदाता सूची की एक्सरसाइज की जाएगी। हमारे पास समय बहुत कम है। समय सीमा के दायरे में ही पूरी कार्रवाई की जाएगी।

जिसके बाद पंचायत राज चुनाव का कार्यक्रम। उन्होंने कहा कि पूरी अधिसूचना का परीक्षण करवाया जा रहा है । इसकी जरूरत के मुताबिक यदि अतिरिक्त संसाधन लगाने होंगे तो लगाए जाएंगे और समय सीमा में से पूरा करवाया जाएगा । काम पूरी कार्ययोजना बनाकर किया जाएगा।


ये हुई अब तक की एक्सर साइज
-12 जून 2019 के आदेश के जरिए जिलों से मांगे गए प्रस्ताव।
-23 सितंबर 2019 को हुई कैबिनेट सब कमेटी की पहली बैठक।
-7 नवंबर को हुई कैबिनेट सब कमेटी की अंतिम बैठक
-कुल 8 बैठकें में तैयार हुआ ड्राफ्ट
– 15 नवंबर को सीएमओ की ओर से फाइल अनुमोदित हुई

ये रहे कैबिनेट सब कमेटी में
कैबिनेट सब कमेटी में उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट अध्यक्ष रहे तो वहीं यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल,सामाजिक न्याय मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल,राजस्व मंत्री हरीश चौधरी,मंत्री गोविंद डोटासरा सदस्य के तौर पर शामिल रहे। हालांकि धारीवाल के अंतिम दो बैठकों में शामिल न होने को लेकर भी चर्चाएं रहीं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो