scriptनिजी प्रमुख अस्पताल में नौकरी लगाने के नाम पर अब डॉक्टर से ठगी | Now cheating on doctor in the name of hiring a private hospital | Patrika News

निजी प्रमुख अस्पताल में नौकरी लगाने के नाम पर अब डॉक्टर से ठगी

locationजयपुरPublished: Feb 19, 2020 06:29:49 pm

Submitted by:

Ankit

नौकरी.कॉम का अधिकारी बन 1.20 लाख रुपए हड़पे, अस्पताल ज्वाइनिंग करने पहुंचने पर वारदात का पता चला
 
 

fraud_1.jpg

Fraud gangs busted abroad, used to cheat in US by calling from call

जयपुर.

राजधानी जयपुर के एक निजी प्रमुख अस्पताल में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी का सिलसिला जारी है। अब एक चिकित्सक से 1.20 लाख रुपए ठगी होने का मामला सामने आया है। पीडि़त चिकित्सक जवाहर सर्कल थाना क्षेत्र स्थित निजी अस्पताल में ज्वाइनिंग करने पहुंचे, तब वारदात का पता चला। इस संबंध में विशेष अपराध एवं साइबर थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने बताया कि कमला नेहरू नगर स्थित राजेन्द्र प्रसाद नगर निवासी डॉक्टर कमल डाबर ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 10 फरवरी को पीडि़त के मोबाइल पर फोन आया। फोन करने वाले ने खुद का परिचय नौकरी.कॉम से अधिकारी विपुल मल्होत्रा बताया। पीडि़त के दस्तावेज देखने के बाद निजी प्रमुख अस्पताल में नौकरी देने आश्वासन दिया। इसके बदले में रजिस्ट्रेशन सहित अलग-अलग मद में कुल 1.20 लाख रुपए जमा करवा लिए। पीडि़त 17 फरवरी को अस्पताल में ज्वाइनिंग करने पहुंचा, तब ठगी होने का पता चला। गौरतलब है कि इससे पहले भी इसी निजी प्रमुख अस्पताल में नौकरी लगाने के नाम पर गोपालपुरा बायपास निवासी एक युवती से ठगी की वारदात सामने आ चुकी। गिरोह ने युवती को फोन पर ऑल इंडिया स्तर पर प्रमुख अस्पताल में कई पदों पर भर्ती किया जाना बताया। गिरोह के झांसे में आकर पीडि़ता ने इसमें सीए पद पर ऑनलाइन आवेदन किया। पीडि़ता के पास अस्पताल में उसका चयन होने का मैसेज आया। मोबाइल पर बताया गया कि उसका इंटरव्यू अस्पताल के मुख्यालय में लिया जाएगा। इंटरव्यू से पहले औपचारिकता पूरी करने के लिए 12500 रुपए एक बैंक खाता में जमा करवा लिए। इसके बाद पीडि़ता ने अस्पताल में संपर्क किया, तब वारदात का पता चला। इस संबंध में शिप्रापथ थाने में मामला दर्ज कराया गया था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो